mp news : मध्य प्रदेश कैडर की महिला IAS अधिकारी स्वाति मीना नाइक को इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर बेहद गरीब बताने वाली पोस्ट को खुद स्वाति ने भ्रामक और झूठ बताया है। इस पोस्ट से परेशान होकर स्वाति ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो मेरी पारिवारिक पृष्टभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और री-पोस्ट कर रहे हैं, कृपया इससे दूर रहें। भले ही ये स्‍टोरी प्रेरक और दिल पिघलाने वाली लगे, लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है।

परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में गलत जानकारी से नाराज

महिला आइएएस स्वाति परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में गलत जानकारी फैलाने से नाराज है। दरअसल, इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट में बताया गया है कि, स्वाति मीना बेहद गरीब परिवार से आती है। एक समय उनके पिता के पास उन्हें डोसा खिलाने के पैसे भी नहीं थे। इस खबर के अनुसार स्वाति ने बेहद तंगहाली में जीवन बिताकर संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास की। बताया जा रहा है कि यह पोस्ट उत्तर प्रदेश कैडर की आइएएस नेहा शर्मा के इंटरनेट मीडिया अकाउंट से स्वाति मीणा की फोटो लगाकर चलाई जा रही है। जबकि वास्तव में सच इसके ठीक उलट है। वे एक संपन्न परिवार से है।

आइएएस तेजस्वी नायक से हुआ है विवाह

राजस्थान के अजमेर में जन्मी स्वाति मीना ने अजमेर के सबसे प्रतिष्टित सोफिया स्कूल और कालेज से पढ़ाई की। उनकी मां उन्हें डाक्टर बनाना चाहती थी, लेकिन स्वाति अधिकारी बनना चाहती थी। स्वाति ने आठवीं क्लास के बाद से ही आइएएस की तैयारी शुरू कर दी थी। उनके पिता राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं और मां पेट्रोल पंप संचालित करती हैं। स्वाति का विवाह 2009 बैच के मध्य प्रदेश काडर के आइएएस अधिकारी तेजस्वी नायक से हुआ है। तेजस्वी वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के निज सहायक है। स्वाति इन दिनों महिला बाल विकास विभाग में सचिव के तौर पर पदस्थ हैं और फिलहाल मातृत्व अवकाश पर हैं।

पर्ची वाला चमत्कार दिखाएं 1 करोड़ ले जाएं… जानिए, धीरेंद्र शास्त्री को किसने दी यह चुनौती…

नेहा शर्मा ने दिया यह तर्क

इधर, उत्तर प्रदेश की आइएएस अधिकारी नेहा शर्मा का कहना कि जिस अकाउंट से स्वाति मीना की झूठी स्टोरी प्रसारित हुई, वह उनका अकाउंट है ही नहीं। उनके नाम से किसी ने फेक अकाउंट बनाकर ऐसी स्टोरी पोस्ट की है। उनका इंटरनेट मीडिया अकाउंट तो नेहा शर्मा आम्रवंशी के नाम से है।