सारांश टाईम्स, भोपाल
मप्र स्कूल शिक्षा विभाग अब ऐसे शिक्षकों और कर्मचारियों पर कार्यवाही करने जा रहा है, जो दो जगह काम दर्शाकर वेतन ले रहे हैं। इसे लेकर विभाग ने जांच के आदेश भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि, प्रदेशभर में कई स्कूल और विभाग से संबंधित कार्यालयों में कई शिक्षक और कर्मचारी दो संस्थाओं और दो विभागों में एक साथ काम करना दिखाकर दो स्थानों से वेतन ले रहे हैं। इसमें सच्चाई यह है कि वे एक ही जगह पर काम करते हुए दूसरे जगह के कार्यों का प्रभार ले लेते हैं, जिससे विभाग को अतिरिक्ति राशि का भुगतान करना पड़ रहा है।
तीन दिन में जांच करने के आदेश
इस मामले में विभाग के पास कई बार शिकायतें पहुंची है, लेकिन अब इस मामले में विभाग ने गंभीरता दिखाते हुए ऐसे सभी मामलों की जांच करने के आदेश विकासखंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं, साथ ही कहा गया है कि यह रिपोर्ट तीन दिन में विभाग को प्रेषित करें, ताकि आगे की कार्यवाही की जा सके। ऐसे कर्मचारियों व शिक्षकों पर विभाग अब अनुशासनात्मक कार्यवाही करेगा।
जानकारी भेजने के निर्देश
दरअसल, इससे जुड़ा हुआ एक मामला न्यायालय पहुंचा था, इस पर कोर्ट ने सख्त ऐतराज जताते हुए एक साथ दो संस्थाओं या विभागों में कार्य करना दर्शाकर दो जगहों से सैलरी लेने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। इस पर मध्यप्रदेश लोक शिक्षण विभाग के संयुक्त संचालक ने प्रदेश के सभी हाईस्कूल, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभी प्राचार्य एवं संकुल प्रभारियों को यह निर्देश जारी किए हैं कि न्यायालय के निर्देश के पालन में ऐसे शिक्षकों व कर्मचारियों की जानकारी भेजें।
Ratlam Accident : सड़क किनारे खेल रहे बच्चे को DJ वाहन ने कुचला, ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव
…तो की जाएगी वसूली
विभाग की ओर से जारी किए गए निर्देश में बड़ी बात यह है कि, इसमें कहा गया है कि यदि जानकारी में ऐसे शिक्षक और कर्मचारी आते हैं जो दो स्थानों से वेतन ले रहे हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी और उन्हें दिए गए दोहरे वेतन की उनसे वसूली करने की भी कार्यवाही की जाएगी।