income tax stamp
income tax stamp

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले सर्राफा कारोबारी व बीजेपी नेता बिल्डर पारस जैन के घर व दफ्तर पर सोमवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा। पारस जैन का परिवार बीजेपी से जुड़ा है। टीम ने घर व दफ्तर से कई अहम दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं।

तड़के 4 बजे दरवाजा खटखटाया-

खबरों के मुताबिक आयकर चोरी को लेकर बिल्डर पारस जैन के खिलाफ लंबे समय से विभाग को शिकायतें मिल रही थीं। आयकर विभाग की टीम ने तड़के 4 बजे पारस जैन के मुरार क्षेत्र स्थित आवास पर दस्तक दी। टीम ने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद जैसे ही अंदर से परिवार के सदस्य निकले तो आयकर विभाग की टीम ने अपना परिचय दिया और जांच करने के लिए कहा। आयकर विभाग की टीम आवास के अंदर पहुंची उसके बाद सर्चिंग की कार्रवाई शुरू कर दी।

प्रदेश के कई जिलों में बारिश-ओलों ने मचाई तबाही, CM शिवराज ने बुलाई बैठक

पारस जैन का परिवार अंचल में जमीन , बिल्डर्स का बड़ा कारोबारी है। शहर में उनके टाउनशिप के अनेक प्रोजेक्ट चल रहे हैं। उनका परिवार कई पीढ़ियों से सोने-चांदी का बड़ा कारोबारी भी है। पारस जैन के बड़े भाई विष्णु जैन आरएसएस से जुड़े हैं और विहिप के आयोजनो में व्यवस्थापकों में शामिल रहे हैं।

जैन परिवार को बीजेपी का भी नजदीकी माना जाता है। इसके साथ ही शहर के जाने-माने और मंहगे कैटर्स बंटी कैटर्स के भी घर और ऑफिस पर सुबह आईटी टीम ने दस्तक दी है और दस्तावेजों की छानबीन चल रही है। बंटी कैटर्स कुछ वर्षों में अंचल में बड़े कारोबारी के रूप में उभरा है। उसकी गिनती सबसे मंहगे कैटर्स में की जाती है।