– भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से दी शिकस्त मात्र 6.3 ओवर में हासिल कर लिया 86 रन का लक्ष्य

जैसी उम्मीद की जा रही है, ठीक वैसा ही प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ियों ने शुक्रवार को टी-20 विश्वकप में स्कॉटलैंड के खिलाफ किया। सर जडेजा (रवींद्र जडेजा), मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी के बाद केएल राहुल और रोहित शर्मा की तूफानी पारियों की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। 5 नवंबर को 33 साल के हुए कप्तान विराट कोहली को भारतीय टीम ने शानदार गिफ्ट दिया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल की धमाकेदार ओपनिंग की बदौलत भारत ने स्कॉटलैंड को महज 6.3 ओवर में 8 विकेट से हरा दिया। वहीं, गेंदबाजों के जानदार प्रदर्शन ने स्कॉटलैंड की टीम को 85 रन पर ही समेट दिया। विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रवींद्र जाडेजा और मोहम्मद शामी ने 3-3 विकेट लिए और जसप्रीत बुमराह ने दो बल्लेबाजों को आउट किए। बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड की टीम 17.4 ओवर खेलकर 85 रन पर ऑल आउट हो गई।
86 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरे भारतीय बल्लेबाजों में केएल राहुल ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और महज 18 गेंद पर अर्धशतक जड़कर आउट हुए। उनसे पहले रोहित शर्मा आउट हुए, लेकिन तब तक उन्होंने भी 15 गेंद पर 30 रन बना लिए थे। बाद में सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। कप्तान विराट कोहली दो रन और सूर्य कुमार यादव छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ने 6.3 ओवर में ही 89 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

स्कॉटलैंड के छह बल्लेबाज दो रन से ज्यादा नहीं बना सके

इससे पहले मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 विश्व कप के सुपर 12 चरण के मैच में शुक्रवार को स्कॉटलैंड को 17.4 ओवर में 85 रन पर आउट कर दिया। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने 33वें जन्मदिन पर टूर्नामेंट में पहली बार टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। जसप्रीत बुमराह की घात गेंदबाजी की बदौलत स्कॉटलैंड के खिलाड़ी खुलकर नहीं खेल सके। बुमराह ने अपने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर व कप्तान कायली कॉएटृजर को क्लीन बोल्ड कर दिया। इस झटके से स्कॉटलैंड की टीम अंत तक नहीं उबर सकी। एक के बाद एक विरोधी टीम के विकेट गिरते गए और 17.4 ओवर में 85 रन पर ढेर हो गई। स्कॉटलैंड की तरफ से दूसरे ओपनर जॉर्ज मुंसी ने सर्वाधिक 24 रन बनाए। माइकल लीस्क ने 21, कैलम कैक्लॉड ने 16 और मार्क वाट ने 14 रन का योगदान दिया। अन्य छह बल्लेबाज दो रन से ज्यादा नहीं बना सके। भारत की ओर से बुमाराह ने 3.4 ओवर में दस रन देकर दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने चार ओवर में 15 रन खर्च कर तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, मोहम्मद शमी ने 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 29 रन पर एक विकेट लिया। जडेजा को बेहतरी गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।