भोपाल। युवा इस देश की ताकत हैं, धड़कन हैं और उम्मीद भी हैं। युवाओं के सामर्थ्य से ही भारत विश्व गुरु बनेगा। युवा अनंत ऊर्जा के केंद्र हैं, अगर युवा आगे बढ़ेंगें तो देश स्वतः ही आगे बढ़ेगा।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं लेखक तरुण पिथोड़े ने ये बात कही। वे नेहरू युवा केंद्र द्वारा वाल्मी में तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। कार्यक्रम में सीहोर, बैतूल एवं होशंगाबाद के 100 से अधिक युवा भाग ले रहे हैं। पिथोड़े ने कहा कि आज दुनिया हमें सम्मान से देख रही है, क्योंकि हम संगठित हैं, एक साथ हैं। उन्होंने युवाओं से कहा कि आपका आचरण ही आपकी पहचान है, हमारे व्यक्तित्व एवं आचरण में हमारी संस्कृति एवं इतिहास का महत्व योगदान रहता है। सामाजिक जीवन में काम करते हुए कभी अहंकार का भाव नहीं आना चाहिए, आपकी सफलता आपको विनम्र बनाती है। आपका व्यक्तित्व ऐसा हो कि प्रत्येक व्यक्ति को आपसे मिलकर प्रसन्नता हो।
महाकाल मंदिर की सुरक्षा बढ़ी : तैनात होंगे 500 गार्ड, 20 करोड़ में हुआ कॉन्ट्रैक्ट
अंत में उन्होंने सभी युवाओं से पुस्तकें पढ़ने का भी आव्हान किया और कहा कि प्रतिदिन कुछ ना कुछ अवश्य पढ़ें और सीखें। इस मौके पर स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला युवा अधिकारी मोनिका चौधरी ने सभी का स्वागत किया। अध्यक्षता राज्य निदेशक डॉ. सुरेंद्र शुक्ला ने की। प्रथम सत्र में विशेष अतिथि शुभम चौहान ने संवाद कौशल पर अपना व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में एमएलबी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. सुधीर कुमार शर्मा ने व्यक्तित्व विकास के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को संबोधित किया।