Attack during workout
Attack during workout

Indore News: आजकल लोगों में कम उम्र में ही हार्ट अटैक की समस्या देखने को मिल रही है। किसी को खेलते समय किसी को डांस करते समय, तो किसी जिम वर्क आउट करते समय अचानक लोग हार्ट अटैक के शिकार हो रहे है। अभी हाल ही एक और नया मामला समाने आया है। जहां एक एक होटल संचालक की जिम में वर्क आउट करते समय हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।

रघुवंशी 55 साल के थे-

इंदौर के जिम वर्क आउट करने के दौरान दिल का दौरा पड़ने से फिर एक होटल मालिक की मौत हो गई। होटल संचालक प्रदीप कुमार रघुवंशी 55 साल के थे और रोज जिम जाते थे, और वर्क आउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ने के बाद वो अचानक जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद लोगों ने जिम संचालक और परिजनों को सूचना दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने भी मृत घोषित कर दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना कैद हुई है।

Bhopal Crime: अंडे के ठेले पर शराब बेच रहा था तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

रघुवंशी सेहत के प्रति सजग थे –

मृतक प्रदीप कुमार रघुवंशी भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के भी काफी करीबी रहे। उनका लसूडिया थाना क्षेत्र में वृंदावन नाम से मशहूर होटल है। रघुवंशी पहले कंस्ट्रक्शन कारोबार से भी जुड़े थे। बाद में स्कीम-78 में होटल खोल ली थी। सेहत के प्रति सजग रहने वाले रघुवंशी रोज जिम जाते थे और व्यायम के फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते थे। इस माह उनके बेटे की शादी भी है। बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सबसे करीबी मित्र थे। वह रोज की तरह वर्क आउट करने आए थे, लेकिन आज यह घटना हो गई।

जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने के मामले काफी बढ़े-

बता दें कि बीते कुछ सालों में जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक आने के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हाल ही में कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को भी जिम में वर्कआउट करते समय अटैक आया था। उसके पहले एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की 46 साल की उम्र में मौत हो गई थी। डॉक्टरों का कहना है कि 45 से ज्यादा की उम्र के लोगों को कठोर व्यायाम करने से बचना चाहिए,क्योकि इससे सांसे तेज चलती है और दिल पर दबाव पड़ता है। इस वजह से दिल का दौर पड़ने के चासेंस ज्यादा रहते है।