Principal Vimukta Sharma
Principal Vimukta Sharma

Indore  News: मध्यप्रदेश के इंदौर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसमें एक छात्र ने उसी कॉलेज में पढ़ाने वाली प्राचार्य को पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। आग लगने से वो बुरी तरह झुलस गई। फिलहाल प्राचार्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी-

मामला इंदौर के सिमरोल थाना क्षेत्र के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी का है। जहां की प्रिंसिपल वीमुक्ता शर्मा है। प्रोफेसर विमुक्ता शर्मा कॉलेज के फॉर्मेसी डिपार्टमेंट में प्रिंसिपल हैं। घटना सोमवार 20 फरवरी की शाम की है। शाम 4ः30 बजे कॉलेज से अपने घर के लिए रवाना हो रही थी तभी पूजा के लिए कॉलेज में लगे पेड़ से बेल पत्र तोड़ने के लिए रुके और इतने में आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने बाल्टी भर कर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। मौके पर मौजूद इलेक्ट्रीशियन और स्पोर्ट्स टीचर ने घायल अवस्था में प्रिंसिपल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उनका इलाज जारी है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी भी 30 प्रतिशत तक जल चुका है। आरोपी को इंदौर के एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है। एसपी भगवानदास विरदे ने बताया कि आरोपी ने पहले विजय पटेल नामक प्रोफेसर पर भी चाकू के चार बार किए थे
तब भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और आरोपी की थाने से जमानत हुई थी।

कटनी जिला अस्पताल में आग : प्रसूता वार्ड से बच्चों को लेकर भागती दिखीं महिलाएं

आरोपी पिछले साल बी फार्मेसी से पास आउट हुआ था-

आरोपी पिछले साल बी फार्मेसी से पास आउट हुआ था। उसके पहले आरोपी को दो सब्जेक्ट में एटीकेटी भी आई थी। जिसकी परीक्षा देने के बाद आरोपी लगातार कॉलेज जाकर रिजल्ट की मांग कर रहा था लेकिन देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ही उस समय तक मार्कशीट नहीं आई थी। जिसके चलते आरोपी लगातार कॉलेज में आकर विवाद करता था। कॉलेज में आरोपी की मार्कशीट आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने आरोपी के पिता को फोन कर मार्कशीट ले जाने की जानकारी भी दी थी।अचानक आरोपी कॉलेज पहुंचा और प्रिंसिपल पर बाल्टी भरकर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी।

फिलहाल प्रिंसिपल की हालत डॉक्टरों के मुताबिक नाजुक बताई जा रही है। सिमरोल थाने के टीआई आरएनएल भदौरिया ने बताया कि छात्र पहले भी कॉलेज में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर चाकूबाजी की वारदात करने का भी एक मामला है। उसने कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटेल भी चाकू से हमला किया था। पुलिस टीम कॉलेज से साक्ष्य जुटा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है।