Sarfaraz Menon arrested
Sarfaraz Menon arrested

इंदौर। इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क का रहने वाले सरफराज मेनन को इंटेलिजेंस ने इंदौर के खजराना से गिरफ्तार कर लिया है। सरफराज मेनन पाकिस्तान, चीन और हॉन्ग कॉन्ग में बम बनाने की ट्रेनिंग ले रहा था। फिलहाल इंटेलिजेंस सरफराज से पूछताछ कर रही है। NIA मुंबई पुलिस को सरफराज के बारे में इनपुट मिले थे।

भारत के लिए खतरनाक सरफराज मेनन-

NIA के मुताबिक सरफराज मेनन ने पाकिस्तान, चीन और हांगकांग में बम बनने की ट्रेनिंग ली है और यह भारत के लिए खतरनाक है। सरफराज मेनन खजराना थाना क्षेत्र में मेडिकल संचालित करता है। एनआईए ने मुंबई पुलिस को उसका ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट और आधार कार्ड की कॉपी भेजी थी।

नेशनल इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के अलर्ट के बाद हिरासत में लिए गए संदिग्ध सरफराज मेनन ने दस साल हॉन्ग कॉन्ग में बिताए, उसके पास पासपोर्ट भी पुलिस को वही का मिला। किसी को शक न हो, इसलिए उनसे हांग कांग से ही चीन और पाकिस्तान की यात्राएं की और वहां जाकर ट्रेनिंग ली।

स्टेटस में लिखा : आत्महत्या के लिए हिम्मत चाहिए, कायरों के बस का नहीं …

वहीं मुंबई पुलिस ने इंदौर पुलिस को भी इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद सरफराज मेनन के माता-पिता से इंटेलिजेंट ने पूछताछ की थी। पुलिस ने माता-पिता के मोबाइल जब्त किया है। सरफराज मेनन इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र के ग्रीन पार्क का रहने वाला है।

3 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का ई-मेल मिला था-

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को 3 फरवरी को एक अज्ञात व्यक्ति का ई-मेल मिला था, जिसमें मुंबई में आतंकी हमले को अंजाम देने की धमकी दी गई थी। ईमेल भेजने वाले ने खुद को तालिबानी बताया और दावा किया था कि यह तालिबान के एक प्रमुख नेता सिराजुद्दीन हक्कानी के आदेश पर होने जा रहा था। हांगकांग से वह भारत भी आता था। उसका परिवार इंदौर में रहता है, इसलिए उसका इंदौर ज्यादा बार आना होता था, लेकिन यहां वह जगह बदल बदल कर रहता था। पहले वह खजराना में रह चुका है और वहां उसकी एक दुकान भी है, लेकिन पासपोर्ट पर उसका पता चंदन नगर की ग्रीन पार्क कॉलोनी के फातिमा अपार्टमेंट का था।

पुलिस अब सरफराज से पूछताछ कर रही है कि भारत में उसका आना जाना किस शहर में ज्यादा होता था और वहां वह किन लोगों से मिलता था। उसका उसका मुबंई काफी जाना हुआ है। उसके मोबाइल की कॉल डिटले भी निकाली जा रही है कि उसका संपर्क किन लोगों से था।