भोपाल। शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, भोपाल में हाल ही में मध्यप्रदेश शासन द्वारा पहले विवेकानंद युवा पुरस्कार से सम्मानित महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं शोधार्थी शुभम चौहान का सम्मान प्राचार्य डॉ. पुष्पलता चौकसे ने महाविद्यालय परिवार की ओर से किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. चौकसे ने कहा कि प्रदेश स्तर पर संस्था के यशस्वी पूर्व छात्र को यह सम्मान मिलना गर्व और गौरव की बात है, उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में शुभम का योगदान सदैव सराहनीय रहा है।
जिला संगठक डॉ.आरएस नरवरिया ने कहा कि शुभम ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक के तौर पर अनेक बार संस्था को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है, निश्चित ही यह उपलब्धि अन्य छात्रों को भी प्रेरणा प्रदान करेगी।
लोकायुक्त की कार्रवाई : रीवा में ट्रैफिक सूबेदार और आरक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभा भट्ट,डॉ सोना शुक्ला, डॉ एचआर रैदास,कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरपी शाक्य, प्राध्यापक डॉ. विनीता चौधरी, डॉ ममता इक्का, डॉ प्रदीप शर्मा, डॉ प्रमोद वर्मा सहित महाविद्यालय स्टॉफ ने बधाई व शुभकामनाएं दी।
प्रदेश के कॉलेजों में होगी 1700 प्रोफेसरों की भर्ती
भोपाल। सूबे के 530 कॉलेजों में जल्द ही दो हजार से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें करीब 1700 असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने कालेजों में दो हजार 53 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए रोस्टर फाइनल कर मप्र लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) को भेज दिया है। पहले चरण में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए विषयानुसार एक हजार 669 पद, ग्रंथपाल के 255 एवं क्रीड़ा अधिकारी के 129 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। वहीं असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती के लिए विभाग ने मुख्य विषयों के साथ सह विषयों की सूची जारी कर दी है। इसमें कुछ सह विषयों को हटाया है तो कुछ को जोड़ा है।
विभाग ने 2017 के आदेश को रद्द कर मुख्य और सह विषयों की संशोधित नई सूची तैयार की गई है। इस संबंध में जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। विभाग में चार हजार से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। खाली पद दो चरणों में भरे जाएंगे। दूसरे चरण में शेष पदों पर भर्ती की जाएगी। यह पद कब भरे जाएंगे, इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।