Death by silent attack
Death by silent attack

भोपाल। मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित बंगरसिया सीआरपीएफ कैम्प में पीटी कर रहे एक जवान अचानक गश खाकर जमीन पर गिर गए। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि साइलेंट अटैक (Silent attack) से उनकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

बंंगरसिया कैम्प में अकेले रह रहे थे-

एसआई अरुण शर्मा ने बताया कि मूलरूप से जिला अयोध्या यूपी निवासी गिरीशचन्द्र तिवारी (42) सीआरपीएफ में प्रधान आरक्षक के पद पर थे। वह बंंगरसिया कैम्प में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी और दो बेटे यूपी में रहते हैं।

IELTS के पेपर लीक मामले में पुलिस को मिली अहम जानकारी

बुधवार 22 मार्च की सुबह करीब पौने सात बजे वह अपने अन्य साथियों के साथ मैदान में पीटी (फिजिकल टे्रनिंग) कर रहे थे। उसी दौरान अचानक उन्हें चक्कर आए और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गए। साथी जवान उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत

भोपाल। कमलानगर थाना क्षेत्र स्थित एमएसीटी चौराहे पर बुधवार दोपहर सड़क हादसे में 70 वर्षीय बुजुर्ग गौरलदास निवासी न्यू सिंधी कॉलोनी की मौत हो गई।

हादसे के बाद उन्हें हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था। जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।