mp political news : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को भोपाल दौरे पर रहे। उन्होंने राज्य में अबकी बार 200 पार का नारा दिया।भोपाल पहुंचे जेपी नड्डा ने शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना की खूब प्रशंसा की। इससे पहले उन्होंने भोपाल पहुंचते ही सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना को क्रांतिकारी कदम बताया। जेपी नड्डा जब भोपाल पहुंचे तो स्वागत कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि राजा भोज की नगरी में आना मेरा सौभाग्य है। जिस उत्साह से मेरा यहां स्वागत हुआ है वह आगे की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश में हम 51 प्रतिशत से ज्यादा वोटों से जीतेंगे।

जेपी नड्डा ने सपत्नीक प्रदेश भाजपा कार्यालय की नींव रखी

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को सपत्नीक प्रदेश भाजपा कार्यालय की नींव रखी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी सपत्नीक भूमिपूजन में यजमान बने। पं विष्णु राजौरिया ने पूजन कराया। नड्डा ने सम्मेलन में पार्टी के नए भवन को कार्यकर्ताओं का संस्कार केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि सांसद दल के नेता बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि संकल्प लेना चाहिए कि हर जिले में पार्टी कार्यालय हो। हम अब तक 290 कार्यालय बना चुके हैं, 115 बन रहे हैं, 123 के लिए जमीन ले ली है। भोपाल का कार्यालय अत्याधुनिक (वर्ल्ड क्लास स्टेंडर्ड) होगा। इसमें सभागार, चार कांफ्रेंस हाल, चार बैठक कक्ष होंगे।

BJP ने चोरी छिपाने के लिए राहुल के बयान को OBC के खिलाफ बतायाः दिग्विजय सिंह

मोदी के त्रिवेणी मंत्र से ही त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में दोबारा सरकार

उन्होंने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि प्रदेश कार्यालय भवन का भूमिपूजन करते हैं तो वह देश के सबसे बड़े कार्यालय के सपना देखते हैं। बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन करते हैं तो वह जनसभा में परिवर्तित हो जाता है। हमें उन्हें भी याद करना चाहिए, जिन्होंने चार-चार पीढ़ियां खपा दीं तब जाकर भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी। उन्होंने कहा कि मोदी जी के त्रिवेणी मंत्र से ही त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में दोबारा सरकार बनाना संभव हुआ। मोदी जी ने नीतियाें में परिवर्तन, उन्हें लागू करने और परफार्म के माध्यम से आगे बढ़ने का मंत्र दिया है।