Mhow incident : मध्य प्रदेश के इंदौर के महू कांड को लेकर राज्य में जमकर राजनीति हो रही है। महू में आज पीसीसी चीफ कमलनाथ मृतक भेरूलाल के घर पहुंचे, जहां पिता से चर्चा की। घटना को दुखद बताया। हर संभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। कमलनाथ ने बोला कि साधारण सरल नौजवान को गोली मारी गई, जो सिर्फ वहां खड़ा हुआ देख रहा था कि क्या हो रहा है। यह गोली कांड मंदसौर के बाद हुआ है। ये सिर्फ गोली चलाते है। आज भाजपा के पास सिर्फ पुलिस पैसा और प्रशासन बचा है। ये दबाना छिपाना भाजपा की रणनीति है। एक करोड़ के मुआवजे की मांग की है। 4 बच्चों का परिवार बच्चा है। जिंदगी भर परिवार का गुजारा 10 लाख में कैसे होगा।
पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी कांग्रेस
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि आज मैंने महू जाकर पुलिस गोलीबारी में मारे गए आदिवासी युवक के परिवार एवं महेश्वर जाकर उस आदिवासी बेटी के परिवार से मुलाकात की जिसका क़त्ल कर दिया गया था। दोनों परिवार दुख के सागर में डूबे हुए हैं। पीड़ितों पर ही FIR दर्ज की गई है। उनके कष्ट को देखते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी पीड़ित परिवारों को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।
जानिए पूरा मामला
इंदौर : बीच शो छोड़कर भागा मशहूर रैपर, करणी सेना से मिली ये धमकी
बता दें कि पूरा मामला महू के डोंगरगांव थाना इलाके का है, जहां एक आदिवासी लड़की की मौत पर जमकर हंगामा हुआ। मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव लेकर थाने के बाहर चक्काजाम किया था। परिजनों का आरोप है कि लकड़ी के साथ बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी। हत्या करने वाला पाटीदार समाज का युवक है। पुलिस उसके विरुद्ध कार्रवाई नहीं कर रही और उसे पुलिस ने थाने में बैठा कर रखा है। भीड़ लगातार अपराधी को सौंपने की मांग कर रही थी। जिसके बाद पुलिस के वरिष्ठ अफसरों ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया कि वह कानून अपने हाथ में ना लें अपराधी को सजा कोर्ट देगी।