भोपाल। आयुष्मान भारत योजना से बीमारों को क्या फायदे मिल सकते हैं, न तो कोई यह समझाने वाला था और न ही यह बताने वाला कि इसको बनवाने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाए…! संबल योजना से लेकर पेंशन योजना और राशन कार्ड बनवाने से लेकर ग्रामीण शौचालय योजना का लाभ लेना भी कई लोगों के लिए दूर की कौड़ी हुआ करता था। लेकिन अब इन परेशानियों से निजात मिलती नजर आने लगी है। मन की झिझक के चलते योजनाओं के करीब न पहुंच पाने के हालात कुछ छंटने लगे हैं। योजनाओं की जानकारियां घर की चौखट पर आने लगीं तो इनको पाने के आसान रास्ते भी खुलते दिखाई देने लगे हैं।
कस्बों तक योजानाओं की जानकारी पहुंचने लगी है
मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों की गांव गांव तक पहुंच से यह आसानियां हर तरफ दिखाई देने लगी हैं। प्रदेश के दूर दराज बसे और छोटे-छोटे गांव, कस्बों तक योजानाओं की जानकारी पहुंचने लगी है। हर ब्लॉक पर मौजूद यह जनसेवा मित्र लोगों को आयुष्मान कार्ड, राष्ट्रीय पेंशन योजना, राशन वितरण, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, ग्रामीण शौचालय योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना, कन्यादान योजना, तीर्थदर्शन आदि की जानकारी जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इन युवाओं ने लोगों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित की गई लाड़ली बहना योजना की जानकारी देना भी शुरू किया है। साथ ही इस योजना से जुड़ने के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया और इसके लिए जरूरी दस्तावेजों को सहेजने में भी उनका सहयोग कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री के संकल्प को बढ़ा रहे आगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए किए जा रहे प्रयासों को आगे बढाने में भी जनसेवा मित्र महति भूमिका निभाते दिखाई दे रहे हैं। हर दिन एक पौधा अभियान के दो साल पूरा होने पर जहां राजधानी भोपाल में एक बड़ा आयोजन किया गया, वहीं गांव-गांव फैले जनसेवा मित्रों ने भी इसमें अपनी भागीदारी दिखाई। इस दौरान ग्राम पंचायत मेहदवानी ब्लॉक जिला डिंडोरी में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र शुभम साहू, बड़वानी जिले के ब्लॉक पाटी के जनसेवा मित्र रामसिंह जमरे, रीवा जिला ग्राम लक्ष्मणपुर गड्डी की मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र कोमल पटेल, जिला बैतूल ब्लाक आठनेर ग्राम पंचायत पांढुर्ना जनसेवा मित्र उपासना साहू, जिला बड़वानी ब्लॉक पानसेमल, ग्राम सकराली खुर्द में जनसेवा मित्र रंगीता दूरसिंग आर्य, सीहोर जिले की जनसेवा मित्र पूजा रलयावना, सिंगरौली जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र सुवाजीत साहना आदि ने अपने अपने क्षेत्रों में पौधारोपण कर इसको निरंतर रखने का संकल्प लिया।
MP Job Alert : ऊर्जा विभाग की विभिन्न कंपनियों में 453 पदों पर होगी भर्ती
ऐसे पहुंच रहीं सुविधा
ग्राम पंचायत खैरी जनसेवा मित्र आलोक पटले कहतेहैं कि मैं जब कार्य करने के लिए घर से निकला, तो मेरी मुलाकात ग्राम पंचायत खैरी निवासी 65 वर्षीय गीता बाई लिल्हारे से हुई। गीताबाई लोधी समुदाय से आती हैं, उन्होंने अपनी कहानी साझा करते हुए बताया कि बुढ़ापे के कारण अब उनसे काम नहीं हो पाता। उन्हें शासन की विभिन्न योजनाएं जैसे. राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन, राशन वितरण, आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, ग्रामीण शौचालय योजना इत्यादि का लाभ मिल रहा है। गीता बाई सुखमय जीवन व्यतीत कर रही हैं।
गीता बाई ने मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जगन्नाथ पुरी की यात्रा की तथा वह बहुत प्रसन्न थीं। इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों में तैनात जनसेवा मित्र भी लोगों को योजनाओं की जानकारी पहुंचाने से लेकर उनके जरूरी दस्तावेज तैयार करवाने में उनका सहयोग कर रहे हैं।