Khargone accident : खरगोन जिले के भीकनगांव नगर परिषद के निलंबित सीएमओ मोहन सिंह अलावा की बेकाबू कार ने 5 लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई। वहीं, चार लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। पुलिस ने पूर्व सीएमओ को हिरासत में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पूर्व सीएमओ शराब के नशे में थे

दरअसल, हादसा भीकनगांव बस स्टैंड के पास हुआ। सीएमओ (CMO) आलावा ने लापरवाही पूर्वक ड्राइविंग करते हुए 5 लोगों पर कार चढ़ा दी। जिससे कोदला जागीर निवासी रामलाल धनगर की इंदौर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। चार लोगों का भीकनगांव में उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पूर्व सीएमओ शराब के नशे में थे।

सीसीटीवी में कैद हुआ हादसा

घटना के दौरान रेपिड एक्शन फोर्स और स्थानीय पुलिस का संयुक्त दल बस स्टैंड के पास फ्लैग मार्च कर रहा था। हादसा सीसीटीवी में कैद हुआ है। टीआई सौरभ बाथम ने बताया कि मोहन सिंह आलावा अपनी आर्टिका कार (MP-10-CB 1175) को तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए कोर्ट के सामने लाए और पांच राहगीरों को कुचल दिया। इसमें रामलाल निवासी कोदला जागीर को गंभीर चोट आई। उसे प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन रेफर किया गया। जहां इन्दौर ले जाने के दौरान मौत हो गई। सीएमओ का मेडिकल करवाकर हिरासत में लिया है।

14 दिसम्बर को सीएम ने किया था सस्पेंड

14 दिसम्बर को सीएमओ मोहन सिह आलावा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में मंच से निलंबित किया था। पैसे अध्यक्ष और सीएमओ को निकालने थे, लेकिन सीएमओ ने पैसे अकेले ही निकाल लिए थे। इसकी शिकायत मिलने पर सीएम ने सस्पेंड कर दिया था।

Global Investors Summit Closing Ceremony : अब हमें गरीब नहीं रहना है, हमारे बच्चे खुद उद्योग लगाएं : मुख्यमंत्री

बस पलटी, 1 की मौत, 15 घायल

Khandwa Bus Accident: खंडवा के निमाड़ खेड़ी के पास गुरुवार को एक यात्री बस पलटी गई। इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, करीब 15 यात्री घायल हुए है। बाइक सवार को बचाने के चक्‍कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, वहीं बाइक सवार बस के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, सभी घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल पहुंचाया गया है। जानकारी के अनुसार, रजूर गांव का रहने वाला बसंत अपनी पत्नी को लेकर बाइक से जा रहा था। इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गए। बाइक को रौंदते हुए बस पलट गई।