Sehore News : पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर रुद्राक्ष महोत्सव में शामिल होने लाखों की संख्या में प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से भी लोगों की भारी भीड़ गुरुवार की सुबह से ही कुबेरेश्वर धाम पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते भोपाल-इंदौर हाईवे पर लगभग 30 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इस जाम के चलते रुद्राक्ष महोत्सव में पहुंचने वाले तो परेशान हुए ही, साथ ही, हाइवे सा आम आवाजाही करने वाले भी खासा परेशान हुई। आलम ये है कि, सुबह 10 बजे से ट्रैफिक में फंसे लोग शाम 5 बजे तक भी जाम से नहीं निकल पाए। भारी भीड़ के चलते सीएम शिवराज का दौरा भी रद्द करना पड़ा।
बिना किसी योजना के लाखों लोगों को बुलाया गया
दूसरी तरफ कुबेरेश्वर धाम में भी जरूरत से अधिक लोगों की भीड़ पहुंचने से वहां भी अव्यवस्थाओं का अंबार लग गया है। यहां आने वालों का आरोप है कि, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बिना किसी योजना के लाखों लोगों को रुद्राक्ष बांटने के नाम पर बुलाया है, पर यहां हर ओर सिर्फ अव्यवस्थाएं ही हैं। आलम ये है कि, वो लोगों को रुद्राक्ष भी नहीं दे पा रहे हैं।
खाने-पीने और ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं
रुद्राक्ष पाने में नाकाम लोग पंडित मिश्रा के खिलाफ नारे लगाते हुए लौट रहे हैं। खाने – पीने और ठहरने की भी कुबेरेश्वर धाम में कोई व्यवस्था नहीं है। कुल मिलाकर व्यवस्थाएं पूरी तरह से ध्वस्थ हैं। वहीं, कुबेरेस्वर प्ररबंधन भी लोगों को परेशान होता देख अब इस सब अव्यवस्थाओं का ठीकरा प्रशासन के सिर फोड़ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, करीब 10 लाख लोग कुबेरेश्वर धाम पहुंचे।
कोल समाज के महासम्मेलन में शामिल होने 24 को सतना आएंगे अमित शाह
52 वर्षीय महिला की मौत
सड़क से लेकर आश्रम तक लोग परेशान रहे, कई लोग बेहोश हो गए। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। इसी के साथ साथ मंडी थाना के सब इंस्पेक्टर धर्म सिंह वर्मा का कहना है कि, महाराष्ट्र के नासिक के मालेगांव से आई 52 वर्षीय मंगला बाई की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें भी एकाएक चक्कर आया और वो गिर पड़ीं और उसकी मौत हो गई। वहीं, एएसआई का कहना है कि, छत्तीसगढ़ के भिलाई, राजस्थान के गंगापुर और महाराष्ट्र के बुलढाणा की रहने वाली तीन महिलाएं भी भीड़ में कहीं लापता हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।