भोपाल। जिले समेत पूरे संभाग के वकील पिछले सात दिनों से हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ हड़ताल पर हैं। प्रदेश के अलावा कई अन्य राज्यों से भी पक्षकार अपनी तारीखों के लिए आ रहे हैं लेकिन निराश वापस लोट रहे हैं। जबलपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिख अपना फैसला 2 दिन के भीतर वापस लेने या उसमें संशोधन करने का आग्रह किया है। अगर दो दिन में इस पर कोई फैसला नहीं आता है तो 2 मार्च को एक बार फिर से अधिवक्ता अपनी हड़ताल को आगे ले जाएंगे।
भोपाल जिला अभिभाषक संघ में करीब आठ हजार वकील रजिस्टर्ड-
इस हड़ताल के चलते पहले दिन करीब 14 हजार मामलों की सुनवाई नहीं हो सकी है। भोपाल जिला अभिभाषक संघ में करीब आठ हजार वकील रजिस्टर्ड है। इस आदेश को वापस लेने के लिए अभिभाषण संघ की तरफ से पूर्व में भी मांग की गई थी, लेकिन आदेश वापस नहीं लिया गया। अधिवक्ताओं के साथ समस्त नोटरी/ओथ, समस्त स्टाम्प वेंडर के अलावा टाइपिंग, फोटोकापी दुकान के संचालक भी अपने कार्य नही करेंगे। बुधवार को हुए प्रदर्शन में अध्यक्ष डा.पीसी कोठारी के अलावा उपाध्यक्ष सुहागसिंह सोलंकी, सचिव सुशील कुमार श्रीवास्तव, सह सचिव शशि जोशी, कोषाध्यक्ष शुभम मीना सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
कर्ज से परेशान युवक ने जिम में फांसी लगाकर की खुदकुशी, चार पन्नों के सुसाइड नोट में लिखी ये बात…
शादी का झांसा देकर युवक ने किया दुष्कर्म
भोपाल। मजदूरी करने के दौरान युवती का परिचय एक ड्रायवर से हो गई, दोनों के बीच जब प्रेंम-प्रसंग हो गया तो शादी का झांसा देकर युवक ने पहले दुष्कर्म किया तथा बाद में शारीरिक शोषण भी करने लगा। युवती के गर्भवती होने की बात पता चलने के बाद युवक ने युवती से शादी करने से मना कर दिया। कल इस मामले की शिकायत कल थाने में कर दी। पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गौतम नगर पुलिस के अनुसार 21 वर्षीय युवती अशोका गार्डन इलाके में रहती थी। पिछले साल उसका अपने परिवार के लोगों से विवाद हो गया तो वह नारियलखेड़ा इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगी। युवती ने काजी कैप के पास निर्माणाधीन मल्टी में मजदूरी करना शुरू कर दिया। यहां पर उसका पहचान विक्की नाम के युवक से हो गई। वह मल्टी के मालिक की गाड़ी चलाता है। दोनों के बीच जल्द ही प्रेम-प्रसंग हो गया। युवती जब विक्की के प्यार के झांसे में आ गई तो पिछले साल विक्की ने युवती के किराए के मकान पर जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसके बाद उसने जल्द ही शादी करने का झांसा देते हुए शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। पिछले दिनों युवती को पता चला कि वह गर्भवती है तो उसने विक्की पर शादी करने का दबाव डाला। वह फिर भी शादी की बात को टालता रहा। दो दिन पहले युवती की तबियत बिगड़ी तो वह डॉक्टर को दिखाने के लिए गई।
यहां पर पता चला कि उसके पेट में नौ महीने का गर्भ है। अस्पताल से मिली सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा युवती के बयान लिए। उसके बयान के बाद विक्की के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।