One sided love
One sided love

भोपाल। गौतम नगर थाना इलाके में एक तरफा प्रेम में पागल युवक ने नाबालिग 12 वीं कक्षा की छात्रा का जीना मुहाल कर दिया है। आरोपी लड़की को बेरहमी से पीट चुका है। उसकी कोचिंग में घुसकर पीड़िता के संबंध में अनर्गल बातें करता है। फरियादिया के घर के बाहर चक्कर लगाता रहता है। डर के कारण लड़की ने घर से निकलना बंद कर दिया है।

आरोपी युवक बातचीत को प्यार समझ बैठा-

अब आरोपी उसके घर के गेट पर पत्थर फैंकने लगा है। इससे लड़की डिप्रेशन का शिकार हो गई। उसने परिजनों को मामले की जानकारी दी। उनके साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के अनुसार 17 साल की पीड़िता शार्दा नगर नारीयलखेड़ा की निवासी है। वह 12 वहीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। स्कूल के दोस्तों के जरिये उसकी पहचान वर्ष 2020 में राजपाल उर्फ करण पाल नाम के युवक से हो गई थी। दोनों के बीच नार्मल बातचीत होती थी। आरोपी युवक इसे प्यार समझ बैठा। कोचिंग देरी से पहुंचने पर उससे पूछताछ करता था। फोन नहीं उठाने पर गालियां देने लगा। किसी से भी बातचीत करने पर एजराज जताने लगा।

झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर सोना व्यापारी से अड़ीबाजी, गृहमंत्री तक पहुंचा मामला…

एक साल पहले आरोपी ने कोचिंग सेे निकलने के बाद लड़की को एक क्लासमेट से बात करते देखा। जिसके बाद में उसने पीडि़ता को जमकर पीटा। डर के कारण लड़की ने घर में बताया कि कोचिंग में सीढ़ियों से गिरने के कारण उसके चहरे पर चोट आई है। आरोपी डीआईजी बंगला में स्थित उसकी कोचिंग में घुसकर लड़की के प्रति अनर्गल बातें फैलाने लगा। कोचिंग लेट पहुंचने पर वहां जाकर पूछताछ करता था।

युवक अलग-अलग नंबरों से कॉल करता है-

पीड़िता ने उससे हर प्रकार का संपर्क खत्म कर दिया। अब आरोपी आए दिन उसका रास्ता रोककर बात करने का दबाव बनाता है। अलग-अलग नंबरों से कॉल कर पीड़िता को परेशान करता था। उसके मोहल्ले में राउंड लगाता रहता है और हर समय पीड़िता पर नजरें रखता है। डिप्रेशन के कारण पीड़िता ने घर से निकलना छोड़ दिया। तब परिजनों से उससे पूछताछ की तो उसने मामले की जानकारी दी। कल उनके साथ में थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश मेें जुट गई है।