@ChouhanShivraj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने CM शिवराज को बधाई देते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा सीएम शिवराज की तारीफ़ की और उनके नेतृत्व को सराहा।
पीएम मोदी ने लिखा कि मध्यप्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विकास के नए आयाम को छुआ है। भगवान से उनके स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।
Birthday greetings to Madhya Pradesh’s hardworking CM Shri @ChouhanShivraj Ji. He is leading MP to new heights of progress. Praying for his long and healthy life.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2023
गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
मध्य प्रदेश के विकास के प्रति आपकी लगन व समर्पण प्रशंसनीय है। आप इसी समर्पित भाव से प्रदेश की जनता के कल्याण के कार्य करते रहें। मैं ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।
— Amit Shah (@AmitShah) March 5, 2023
सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 64 साल के हो चुके हैं। चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान की सरकार अब इस जन्मदिन को और भी खास बनाने की तैयारियों में जुट चुकी है। शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर ही राज्य में 5 मार्च से भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का शुभारंभ हो जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने हजार रुपये दिए जाएंगे। आज शिवराज सिंह चौहान इस योजना का लोकार्पण करेंगे।
शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सबसे लंबे समय के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहने के पहले वह देश की संसद में भी कई बार पहुंच चुके हैं।