PM नरेंद्र मोदी ने CM शिवराज को किया बर्थ-डे विश, अमित शाह ने तारीफ में कही ये बात

Shivrajsinghchouhan

@ChouhanShivraj : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने CM शिवराज को बधाई देते हुए ट्वीट किया। पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा सीएम शिवराज की तारीफ़ की और उनके नेतृत्व को सराहा।

पीएम मोदी ने लिखा कि मध्यप्रदेश के कर्मठ मुख्यमंत्री को जन्मदिन की हार्दिक बधाई। उनके नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने विकास के नए आयाम को छुआ है। भगवान से उनके स्वास्थ्य और लंबी आयु की कामना करता हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को जन्मदिन की बधाई दी

सीएम शिवराज सिंह चौहान आज 64 साल के हो चुके हैं। चौथी बार मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री बने शिवराज सिंह चौहान की सरकार अब इस जन्मदिन को और भी खास बनाने की तैयारियों में जुट चुकी है। शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन के अवसर पर ही राज्य में 5 मार्च से भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का शुभारंभ हो जाएगा। इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने हजार रुपये दिए जाएंगे। आज शिवराज सिंह चौहान इस योजना का लोकार्पण करेंगे।

शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश के सबसे लंबे समय के मुख्यमंत्री हैं और मुख्यमंत्री रहने के पहले वह देश की संसद में भी कई बार पहुंच चुके हैं।