Chief Minister Shivraj Singh Chouhan
Chief Minister Shivraj Singh Chouhan

भोपाल। सीहोर जिले में आयोजित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों में वर्चुअल शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना भाई का बहनों के लिए स्नेह और उपहार है। योजना बहनों की सहायता के लिए लागू की जा रही है और पांच मार्च से इसके फार्म भरे जाएंगे।

मुख्यमंत्री जिले के ग्राम खैरी सिलगेना में शिवशक्ति यज्ञ, महाशिवरात्रि महोत्सव 2023, शिव महापुराण कथा और ग्राम आम्बा में श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं नानी बाई का मायरा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में बहनों को प्रतिमाह एक हजार रुपये प्राप्त होंगे।

सरकारी अधिकारी एवं कर्मचारी और सामाजिक कार्यकर्ता फार्म भरवाएंगे। योजना के लिए विधिवत चयन की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद बहनों को जून 2023 से राशि मिलनी प्रारंभ हो जाएगी। उन्होंने बताया कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुख्यमंत्री किसान निधि, पीएम किसान निधि की राशि के साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को प्रतिमाह राशि प्राप्त होती है। इससे परिवार को आर्थिक सहारा मिलेगा। बुजुर्ग महिलाएं भी अब छह सौ रुपये माह के स्थान पर एक हजार रुपये प्रतिमाह की हकदार होंगी।

Kubereshwar Dham Sehore : लाखों की संख्या में पहुंचे लोग, सड़क से लेकर आश्रम तक गाडिय़ों का रैला

म. प्र. लेखक संघ के वार्षिक सम्मेलन में सम्मानित होंगे प्रदेश के 25 साहित्यकार

भोपाल। मध्यप्रदेश लेखक संघ का 29वाँ वार्षिक सम्मेलन एव साहित्यकार सम्मान समारोह रविवार 19 फरवरी को मानस भवन के रामकिंकर सभागार में आयोजित होगा । रवीन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति संतोष चौबे के मुख्य आतिथ्य एवं वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव के सारस्वत आतिथ्य में आयोजित समारोह की अध्यक्षता पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा करेंगे ।

यह जानकारी देते हुए प्रन्ताध्यक्ष डाॅ. राम वल्लभ आचार्य ने बताया कि कार्यक्रम में चयन समिति द्वारा अनुशंसित 25 साहित्यकारों को विभिन्न सम्मान प्रदान किये जायेंगे । इनमें पं. बटुक चतुर्वेदी अक्षर आदित्य सम्मान मनोज श्रीवास्तव, भोपाल सारस्वत सम्मान डाॅ. बूला कार, इन्दौर डाॅ. सरोजिनी कुलश्रेष्ठ कहानी सम्मान डॉ. उर्मिला शिरीष, भोपाल, डाॅ. पुष्पा चौरसिया श्रेष्ठ गीतकार सम्मान आचार्य भगवत दुबे, जबपुर, प्रमोद शिरढोणकर विरहमन स्मृति राष्ट्र प्रेरणा सम्मान देवेन्द्र जोशी, उज्जैन वल्लभ दास शाह अनुवाद सम्मान डाॅ. मुरलीधर चाँदनीवाला, रतलाम, सुधा सावित्री तिवारी श्रेष्ठ बुन्देली साहित्यकार सम्मान गुण सागर सत्यार्थी, कुंडेश्वर हरिशंकर तिवारी यात्रा वृतान्त सम्मान ओम प्रकाश शर्मा, भोपाल दिलजीत सिंह रील व्यंग्य सम्मान , आशीष दशोत्तर, रतलाम, संतोष तिवारी

समीक्षा सम्मान : डाॅ. लखन लाल खरे, शिवपुरी, पं. बृजवल्लभ आचार्य संस्कृतज्ञ सम्मान, डाॅ. केदारनाथ शुक्ल, उज्जैन, हरिओम शरण चौबे गीतकार, गोविन्द अनुज, शिवपुरी, मेहमूद जकी ग़ज़ल सम्मान सरदार प्रताप सिंह सोढ़ी, इन्दौर को प्रदान किये जाएंगे।