Bhopal News: पन्ना जिले में जमीन लेकर उस पर वेयर हाउस में बनवाने के नाम पर दो लोगों ने कारोबारी को झांसा दिया तथा उनसे 24 लाख रुपए ऐंठ लिए। कारोबारी को जब धोखाधड़ी के बारे में पता चल गया तो दोनों ने 6 लाख रुपए वापस कर दिए लेकिन बाकी पैसे देने से मना कर दिया। इस मामले की शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कंपनी की ओर से अखबारों में विज्ञापन निकला गया –
हबीबगंज थाने के एसआई सुधीर देशमुख ने बताया कि 36 वर्षीय युधिष्टर हदधर चूना भट्टी इलाके में रहते हैं। उनके पिता पुलिस विभाग में डीएसपी के पद से रिटायर हुए हैं। युधिष्ठर ग्रीन एनर्जी नाम से एक कंपनी चलाते हैं। यह कंपनी वेयर हाउस, प्लांट तथा पेट्रोल पंप आदि बनवाने का काम करती है। इस काम के लिए कंपनी की ओर से अखबारों में विज्ञापन देती रहती है। करीब तीन साल पहले विज्ञापन देखकर लखनलाल सोनी और राजू सोनी ने उनसे संपर्क किया। दोंनों ने कहा कि वे पन्ना में एक वेयर हाउस बनवाना चाहते हैं।
उन्होंने पन्ना में एक जमीन दिखाई जो कि मॉडगेज पर थी। लखनलाल ने कहा कि उन्होंने लोन के लिए एप्लाई किया हुआ जैसे ही लोन मिलेगा वे इस डीलिंग में लगने वाले पैसे दे देंगे। युधिष्ठर ने समझा कि पूरा काम उनकी कंपनी को ही करना है इसलिए उन्होंने वेयर हाउस बनवाने में अपनी ओर से पैसे लगाने शुरू कर दिए। इस तरह से उन्होंने करीब 24 लाख रुपए वेयर हाउस की अलग-अलग फॉर्मेलिटी पूरी करने में लगा दिया।
Bhopal: पत्नी ने शादी में जाने से किया मना, पति-बच्चे लौटे तब तक लगा चुकी थी फांसी…
लखनलाल व राजू ने उन्हें पैसे देने की बात कही थी लेकिन जैसे ही उनका लोन पास हुआ तथा पैसे मिल गए। वैसे ही उन्होंने ग्रीन एनर्जी कंपनी से दूरी बनाना शुरू कर दी। फरियादी को जब इस बात का अहसास हो गया कि दोनों उनकी कंपनी से काम नहीं करवाएंगे तो उन्होंने पैसे वापस मांगना शुरू कर दिए।
आरोपी पन्ना जिले के ही रहने वाले हैं-
लखनलाल ने राजू को 6 लाख रुपए तो वापस कर दिए लेकिन बाकी पैसे देने से मना कर दिया। कारोबारी ने इस मामले की शिकायत पुलिस को कर दी थी। पुलिस ने जांच के बाद लखनलाल सोनी और राजू सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। दोनों ही आरोपी पन्ना जिले के ही रहने वाले हैं जल्द ही पुलिस उनकी गिर तारी के लिए पन्ना जाएगी।
CONCLUSION
अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।