सारांश न्यूज डेस्क, भोपाल
मध्य प्रदेश के एक कैबिनेट मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे एक थानेदार पर रौब दिखाते नजर आ रहे हैं। मामला इंदौर का है, यहां एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट Minister Tulsi Silavat एक थानेदार को धमकाते हुए कहते हैं कि तुम कब से टीआई हो। पुलिसकर्मी की गलती बस इतनी थी कि वह मंत्री जी को नियम बता रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंदौर में नगर निगम की बैठक Municipal corporation meeting in Indore बुलाई गई थी। इस बैठक में केवल निर्वाचित पार्षदों को शामिल होना था। लेकिन बैठक शुरू होते ही वहां सायरन बजाते हुए मंत्री सिलावट की गाड़ी पहुंची और वे जबरन बैठक में जाने लगे।

इस दौरान एक थानेदार ने बड़ी विनम्रता से मंत्री जी को नियमों का हवाला देते हुए कहा कि नगर निगम की बैठक में सिर्फ पार्षदों को ही हिस्सा लेने की अनुमति है। पुलिसकर्मी ने टोका ही था कि मंत्री जी का गुस्सा सातवें आसमान पर चला गया। वे पीछे मुड़े और थानेदार को हड़काते हुए कहा कि तुम कब से टीआई हो? मुझे नियम मत समझाओ।

इस दौरान वहां कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने भी मंत्री जी को रोकने की जहमत नहीं उठाई। बल्की वे उनके मान मन्नौव्ल में जुट गए। वहीं, नियमों से चलने का प्रयास करने वाला थानेदार अपमान का घूंट पीकर रह गया। हालांकि, सोशल मीडिया में वायरल वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कमेंट्स करने वाले ये भी कह रहे हैं कि, ये सीएम शिवराज के मंत्री हैं।