MP Politics : मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी है। खासकर उन विधानसभा सीटों पर विशेष फोकस किया जा रहा है, जहां बीजेपी को बीते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विकास यात्रा के जरिये जनता से सीधे जुडऩे का प्रयास तो किया ही है, चुनाव के मद्देनजर राष्ट्रीय स्तर के नेता भी लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। अब पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ यानी छिंदवाड़ा को भेदने के लिए 19 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ रहे हैं। इससे पहले शाह 24 फरवरी को भी सतना आए थे।

बीजेपी ने बनाई खास रणनीति

राजनीतिक सूत्रों के हवाले से खबर है कि, मध्य प्रदेश में कमलनाथ को घर में घेरने के लिए भाजपा ने खास रणनीति तैयार की है। खबर है कि, गृह मंत्री अमित शाह 19 मार्च को छिंदवाड़ा आ रहे हैं। यहां वो कार्यकर्ताओं के साथ बैठक और जनसभा को संबोधित करेंगे और कमलनाथ के छिंदवाड़ा के किले को तोडऩे का प्रयास करेंगे। बता दें कि बीते दिनों ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी यहां पहुंचे थे। जाहिर है छिंदवाड़ा को लेकर भाजपा बेहद गंभीर है।

लंबे समय से कमलनाथ का है कब्जा

बता दें कि जहां-जहां भाजपा कमजोर है, वहां बीजेपी अपना पैर जमाने की कोशिश कर रही है। छिंदवाड़ा भी उन्हीं में शामिल है, लंबे समय से छिंदवाड़ा सीट पर कमलनाथ परिवार का कब्जा है। छिंदवाड़ा लोकसभा सीट भी कांग्रेस के पास है। कमलनाथ के किले को ढहाने के लिए बीजेपी ने बड़े स्तर की प्लानिंग बनाई है। हालांकि, छिंदवाड़ा में कमलनाथ का किला काफी मजबूत है, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार बाजी कौन मार ले जाता है।

मुख्यमंत्री ने दी Womens Day की शुभकामनाएं, बोले-हर दिन और हर पल बहन-बेटियों का है

इधर तैयारियों को लेकर हुई बैठक

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छिंदवाड़ा दौरे को लेकर भोपाल में मंगलवार को भाजपा मुख्यालय में महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में छिंदवाड़ा भाजपा के तमाम बड़े नेता शामिल हुए। बैठक में भाजपा नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आवश्यक चर्चा कर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मुख्य रूप से शाह के दौरे को लेकर आवश्यक रणनीति तैयार की गई। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू, भाजपा शेषराव यादव, चौधरी चंद्रभान,पंडित रमेश दुबे, नत्थन शाह, नरेंद्र परमार, नाना माहोड़, उत्तम ठाकुर, ताराचंद बावरिया, टीकाराम चंद्रवंशी श्रीमती वैशाली महाले,गजेंद्र अल्डक और बाबा पोफली सहित अन्य नेता शामिल हुए। बता दें कि, १९ मार्च को छिंदवाड़ा पुलिस ग्राउंड में शाह की सभा प्रस्तावित है।