भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार रात एक लग्जरी एसयूवी कार ने असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस हनुमानगंज की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद पुलिस से बचने के लिए राजधानी की सड़कों पर करीब एक घंटे तक कार दोड़ती रही। एसीपी की कार के एक्सीडेंट के बाद राजधानी के तीन थानो की पुलिस कार के पीछे लग गई। टक्कर मारने वाली गाड़ी का चालक पुलिस से बचने के लिए सड़क पर एक के बाद एक चार गाड़ियों को टक्कर मारता हुआ भागता रहा। कार की चपेट में आने से एक लड़की समेत चार लोग घायल हो गए।
टक्कर माने वाली गाड़ी महाराष्ट्र की एक महिला के नाम पर बताई जा रही है। गाड़ी चला रहा आरोपी ऐशबाग निवासी 32 वर्षीय अयाज खान बताया जा रहा है। घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के विरुद्ध् ऐशबाग और जहांगीराबाद थाने में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं।
असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस के वाहन चालक आरक्षक दीपक जनोरिया ने जहांगीराबाद पुलिस को बताया कि बुधवार रात वह एसीपी को घर छोड़कर कार लेकर कंट्रोल रूम की तरफ आ रहा था। जब वह गाड़ी लेकर शब्बन चौराहे पर पहुचा तो रॉग साइड से आकर एक फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी। इससे पहले कि वह संभल पाता आरोपी कार लेकर जिंसी चौराहे की तरफ भाग निकला।
वायरलेस पर मैसेज करने के बाद हनुमानगंज पुलिस के साथ जहांगीराबाद और ऐशबाग पुलिस गाड़ी की तलाश में जुट गई। आरोपी ने रास्ते में जिंसी, पुल बोगदा और ऐशबाग में एक के बाद एक 4 से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मारी। दीपक भी आरोपी का पीछा करते हुए ऐशबाग पहुंच गए। यहां पर आरोपी ड्राइवर को लोगों ने पकड़कर जमकर पीटा। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
नशे में था आरोपी
घटना की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी नशे में था। यहां तक की वह अपना नाम भी ठीक से नहीं बता पा रहा था। हालांकि पुलिस ने उसकी पहचान पता कर ली है। आरोपी युवक का नाम अयाज है और वह एशबाग क्षेत्र का निवासी है
कार महाराष्ट्र में रहने वाली महिला के नाम रजिस्टर्ड
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फॉर्च्यूनर कार महाराष्ट्र की रहने वाली एक महिला के नाम रजिस्टर्ड है। पता चला है कि महिला महाराष्ट्र में ही रहती है। हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि अयाज के पास कार कैसे और कहां से आई। पुलिस मामले में पूछताछ कर पता लगा रही है।