Jabalpur : प्रदेश के जबलपुर स्थित मक्का नगर हनुमानताल क्षेत्र में मंगलवार को उस वक्त चीख पुकार मच गई जब रजाई-गद्दे के कारखाना में अचानक आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। दुखद बात यह रही कि इस भीषण आग की चपेट में आकर यहां काम कर रही महिला व उसकी मासूम बेटी जिंदा जल गई। वहीं, अन्य कर्मचारी किसी तरह अपनी जान बचाकर छत पर पहुंच गए। कारखाना में लगी भीषण आग की लपटें देख, आसपास रहने वालों में चीख पुकार मच गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पा लिया। जिला प्रशासन की ओर से हादसे में मृतक के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

आग के कारणों का पता नहीं…

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हनुमानताल का मक्का नगर क्षेत्र में असलम मंसूरी नामक व्यक्ति का दो मंजिला रजाई-गद्दे का कारखाना है। इस कारखाने में दिन-रात से काम चलता रहता है। आज मंगलवार को कारखाना में नगीना उम्र 25 वर्ष अपनी 6 वर्षीय बेटी हिना को लेकर काम करने पहुंची थी। अन्य श्रमिक भी काम पर आए हुए थे। सभी लोग अपने अपने काम में जुटे रहे, इस दौरान कारखाना के एक हिस्से में अचानक आग लग गई। हालांकि, आग कैसे लगी अब तक यह नहीं पता चल पाया है।

Bhopal : सिविल ठेकेदार के घर चोरी, चांदी की बिस्किट से लेकर चिल्लड़ ले गए चोर, जानिए सब कुछ

कारखाना में लगी आग देख श्रमिकों में चीख पुकार मच गई, सभी अपनी अपनी जान बचाने के लिए भागे, लेकिन महिला श्रमिक नगीना व उसकी बेटी हिना आग की लपटों में घिर गईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, कारखाना में लगी आग से उठ रही लपटें देख आसपास के लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। मौके पर पहुंचे दमकल वाहनों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया आग लगने कारण शार्ट सर्किट है, जांच के बाद पता चल सकेगा आग किन कारणों से लगी है।