कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक मारुति वैन में अचानक आग लग गई। उस वक्त वैन में करीब 8 लोग सवार थे। सभी जान बचानक उसमें से भागने लगे। कुछ लोग तो चलती वैन से कूद गए।

इधर देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और कार धू-धू करके जलने लगी। ये नजारा देख स्थानीय लोग जमा हो गए और पानी और बालू फेंककर आग को बुझाने की कोशिश करने लगे। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है। बताया जा रहा है कि चलती कार में धुंआ उठने के बाद लोग अलर्ट हो गए। कार को साइड में खड़ी कर दी। इसके बाद अचानक कार धू-धू करके जलने लगी।