भोपाल। मध्य प्रदेश में 262 सरकारी और 17 निजी महाविद्यालयों में 25 हजार सीटों में वृद्धि की गई है। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मंगलवार को ये ऐलान किया है। इन सीटों में इसी सत्र से प्रवेश हो सकेंगे।
शिक्षा मंत्री ने इसके साथ ही उज्जैन के शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में पीजी लेवल पर अर्थशास्त्र, हिन्दी एवं राजनीतिशास्त्र विषयों में अध्यापन को स्वीकृति दे है।
भोपाल में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय में स्नातकोत्तर स्तर पर कथक विषय में अध्यापन कार्य शुरू किया जाएगा। उज्जैन के शासकीय माधव विज्ञान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीए एवं बीकॉम, बीकॉम विद कंप्यूटर एप्लीकेशन, बीकॉम विद टैक्सेशन के अध्यापन को भी मंजूर मिल चुकी है।