भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल(माशिमं) की 10वीं व 12वीं की परीक्षा जारी है। अवकाश के दिन भी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मप्र शासन द्वारा महावीर जयंती का अवकाश चार अप्रैल की जगह तीन अप्रैल को घोषित किया गया है। इसके कारण माशिमं की बोर्ड परीक्षा का तीन अप्रैल को होने वाला पेपर यथावत होगा।
बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल प्रभावित-
बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि तीन अप्रैल(सोमवार) को 12वीं कक्षा का समाजशास्त्र विषय का पेपर तय समय पर होगा। जब समय-सारिणी जारी किया था तब यह स्पष्ट कर दिया था कि अवकाशों की तारीख में होने वाले बदलाव से बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल प्रभावित नहीं होगा।
इस संबंध में माशिमं ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें लिखा है कि वर्तमान में 10वीं व 12वीं के साथ पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है।सभी परीक्षाएं अपने तय समय-सारिणी के अनुसार होंगी। पांचवीं व आठवीं की गणित व संगीत की परीक्षा समय-सारिणी के अनुसार निर्धारित तिथि तीन अप्रैल को आयोजित की जाएंगी।
भोपाल में छह घंटे रहेंगे PM मोदी, करेंगे रोड शो, चुनाव के लिहाज से दौरा बेहद अहम
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम बदला –
भेल क्षेत्र के कई स्कूलों में सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं के लिए केंद्र बनाए गए हैं। शुक्रवार को इन स्कूलों में परीक्षा देने जाने वाले विद्यार्थियों का रिपोर्टिंग टाइम सुबह साढ़े नौ के बजाय सुबह साढ़े आठ बजे किया गया है, क्योंकि शुक्रवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। विद्यार्थियों की सहूलियत को देखते हुए रीजनल आफिस द्वारा यह बदलाव किया गया है।
विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के मोबाइल नंबर पर एसएमएस भी भेज दिए गए हैं। बता दें,कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा के कुछ विषयों का पेपर शुक्रवार को होना है। 10वीं की परीक्षा खत्म हो गई है। पेपर शुरू होने का समय सुबह 10ः30 बजे है। इसके लिए विद्यार्थियों को सेंटर पर पहुंचने का रिपोर्टिंग समय सुबह 9ः30 बजे पहले से ही तय किया गया है।