MP Board exams
MP Board exams

भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। कक्षा बारहवीं का पहला पेपर हिंदी का हुआ। पहले दिन विद्यार्थी परीक्षा केंद्रो पर विद्यार्थी करीब आधा घंटे पहले ही पहुंच गए थे। इस दौरान कड़ी जांच के बाद 8:45 बजे तक विद्यार्थियों को कक्षाओं में प्रवेश दिया गया।

परीक्षा के दौरान मुरैना में एक फर्जी छात्र पकड़ाया है। प्रदेशभर में कुल 17 प्रकरण निरीक्षण दलों द्वारा बनाए गए हैं। जिसमें मुरैना में दो, भिंड में दो, पन्ना में दो, सागर में दो, दमोह में पांच, रीवा में एक, रतलाम में एक, शाजापुर में एक और बालाघाट का एक प्रकरण शामिल हैं। हालांकि राजधानी भोपाल में एक भी नकल प्रकरण नहीं बना है। वहीं अब शुक्रवार को कक्षा दसवीं का दूसरा पेपर उर्दू का होगा। बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी का 4 मार्च को अंग्रेजी का पेपर रहेगा।

विधानसभा सत्र : भारी हंगामा के चलते कार्यवाही 13 मार्च तक के लिए स्थगित

बारहवीं की उपस्थिति 98.90 रही-

विभागीय अधिकारियों की माने तो कक्षा बारहवीं के पहले पेपर में विद्यार्थियों की उपस्थिति 98.90 रही। परीक्षा देकर निकले छात्रों ने पेपर सामान्य बताया। बता दें कि माशिमं की कक्षा दसवीं-बारहवीं में इस बार करीब 18 लाख 20 हजार विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं। जिसमें कक्षा दसवीं के 9 लाख 65 हजार और बारहवीं के 8 लाख 57 हजार विद्यार्थी शामिल हैं। परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 3851 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें सरकारी स्कूल 3099 व निजी स्कूल 753 शामिल है। जबकि भोपाल जिले में दसवी 103 परीक्षा केंद्र रहेंगे। प्रदेश भर में 324 अति संवेदनशील और 294 संवेदनशील केंद्र हैं। राजधानी में इनकी संख्या 17 है।

मामा देने पहुंचा था भांजे का पेपर, पकड़ाया –

बारहवीं कक्षा के पहले पेपर के दौरान मुरैना जिले में भांजे का पेपर देने के लिए मामा विद्यार्थी बनकर पहुंचा था। हालांकि जब परीक्षा के दौरान प्रवेश पत्र का मिलान किया, तो फ र्जीवाड़ा पकड़ा गया। सूचना पर पहुंची जौरा थाना पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है। केन्द्राध्यक्ष की शिकायत पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मुरैना के जिला शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पाठक ने बताया कि मुरैना की जौरा तहसील के अशासकीय सरस्वती स्कूल परीक्षा केंद्र में छात्र ललित रावत को बारहवीं की परीक्षा देना थी। लेकिन उसके स्थान पर उसका मामा ब्रजराज रावत परीक्षा देने पहुंच गया।

4 सेट में आए पेपर –

इस बार नकल रोकने को लेकर माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पेपर पैटर्न में बदलाव किया है। कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 सेट में की जा रही हैं। इस बार ए, बी, सी, डी के चार सेट तैयार किए गए हैं। हालांकि प्रश्न पत्रों का पैटर्न एक जैसा रखा गया है। बस अलग-अलग सेट में सवालों का क्रम बदला हुआ रहेगा। पैटर्न में बदलाव से नकल की संभावना कम रहेगी।