Bhopal News: मध्यप्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं चल रहीं है। 10वीं और 12वीं पेपर लीक होने की खबर सोशल मीडिया के द्वारा आई है। हाल ही में पेपर लीक मामले में सायबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पेपर लीक मामले में सायबर क्राइम पुलिस ने गुजरात से आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एमपी पुलिस के हाथ पेपर लीक करने वाली गैंग लग गई है।
खबरों के मुताबिक तीन लोगों को क्राइम ब्रांच ने गुजरात से गिरफ्तार किया है। इसी तरह प्रदेश के रायसेन, खरगोन और सतना में भी पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की है। कई लोगों से क्राइम ब्रांच की पूछताछ जारी है। कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मामले में अगले कुछ घंटों में बड़े खुलासे हो सकते है।
बता दें कि मध्यप्रदेश में आज सुबह होते ही फिर पेपर लीक गिरोह एक्टिव हो गए थे। सुबह से ही टेलीग्राम पर पेपर वायरल हुए है। ग्रुप में लिखा जा रहा है केमिस्ट्री का पेपर दिया गया है। बिजनेस का थोड़ी देर में आ रहा है। कृपया सेंटर थोड़ा लेट जाएं और पेपर यहां पहले पाए। पेपर लीक ग्रुप की सिक्योरिटी इतनी तगड़ी है कि ना तो स्क्रीन शॉट ले सकते हैं न ही फोटो फॉरवर्ड होंगे। आज एमपी बोर्ड की 12वीं कक्षा का केमिस्ट्री बिजनेस और कई अन्य पेपर है। केमिस्ट्री का पेपर ग्रुप पर उपलब्ध है।
ईडी ने पूर्व बिशप पीसी सिंह पर कसा शिकंजा, भोपाल ऑफिस किया तलब, जानिए पूरा मामला
कथित पेपर लीक मामले में 8 सदस्यीय समिति कर रही है जांच
वहीं दूसरी ओर परीक्षाओं के दौरान कथित पेपर लीक होने के मामले में जांच के लिए मंडल द्वारा परीक्षा नियंत्रक की अध्यक्षता में 8 सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति से की रिपोर्ट के आधार पर संबंधितों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कही जा रही है। मंडल ने विद्यार्थियों से अपील है कि कतिपय असामाजिक तत्वों द्वारा टेलीग्राम अथवा सोशल मीडिया ऐप के माध्यम से प्रश्न पत्र लीक होने संबंधी भ्रामक जानकारियों से दूर रहकर परीक्षाओं की तैयारी करें।