भोपाल। दसवीं-बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं में कथित पेपर लीक की घटना के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) और स्कूल शिक्षा विभाग सतर्क हो गया है। ऐसे में अब प्रदेश में इन कक्षाओं के लिए बनाए गए मूल्यांकन केंद्रों को 9वीं-11वीं के लिए संकलन या मूल्यांकन केंद्र नहीं बनाया जाएगा। इस संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने निर्दश जारी कर दिए है। इसके अलावा दसवीं-बारहवीं परीक्षा के पेपर लीक के बाद मंडल के करीब 300 कर्मचारियों की परीक्षा केंद्रों पर अलग से ड्यूटी पर लगाया गया है।
उल्लेखनीय है कि लोक शिक्षण द्वारा आयोजित कक्षा 9वीं-11वीं की परीक्षाएं 31 मार्च से शुरू हो रही है। लोक शिक्षण ने इस बार स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए है कि दसवीं-बारहवीं के मूल्यांकन केंद्रों को 9वीं-11वीं के लिए मूल्यांकन या संकलन केंद्र नहीं बनाया जाएगा।
मंडल के मूल्यांकन केंद्र से हटकर जिले की दूसरी संस्था को 9वीं-11वीं का मूल्यांकन या संकलन केंद्र बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा एक व दो मार्च से शुरू हुई है। परीक्षा शुरू होने के बाद से मंडल के परीक्षा केंद्रों से प्रश्न-पत्र लीक होने की सूचनाएं चलती रही। मंडल ने इस केंद्रों पर करीब साढ़े तीन अधिकारियों व कर्मचारियों की अलग से ड्यूटी लगा दी। हालांकि दसवीं की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। अब सिर्फ बारहवीं के कुछ प्रश्न-पत्र शेष है।
बोर्ड पैटर्न पर आयोजित हुई कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं
भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र की बोर्ड पैटर्न पर आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं जारी हैं। विद्यार्थी बुधवार को द्वितीय भाषा सामान्य अंग्रेजी (अंग्रेजी माध्यम को छोड़कर) अथवा सामान्य हिंदी (जिनकी प्रथम भाषा अंग्रेजी है) का पेपर देंगे। वहीं कक्षा आठवीं के विद्यार्थी प्रथम भाषा विशिष्ट (हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी) का पेपर हल करेंगे। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा इस परीक्षा के लिए दो अलग सिलेबस के आधार पर प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं।