भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे विधानसभा और लोकसभा के उप-चुनाव के लिए प्रचार का शोर बुधवार शाम को थम गया । अब 30 अक्टूबर को मतदान होना है। इसके बाद मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। प्रचार थमने से पहले प्रमुख दल भाजपा और कांग्रेस एड़ी से चोटी तक जोर लगा दिया।
राज्य में तीन विधानसभा रैगांव, पृथ्वीपुर व जोबट के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप-चुनाव हो रहा है। इन चारों ही स्थानों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों का निधन होने की वजह से यह चुनाव हो रहे हैं। इनमें से दो स्थान रैगांव और खंडवा भाजपा के पास थे तो पृथ्वीपुर व जोबट में कांग्रेस का कब्जा था।
उप-चुनाव में दोनों ही दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है, प्रचार का दौर भले ही थम गया हेा मगर दोनों दल अब घर-घर दस्तक देने की तैयारी में लग गए हैं। बड़े नेताओं का तो दौरा नहीं होगा, आम कार्यकर्ता व पदाधिकारी मतदाता तक पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।