बालाघाट। एक कबाड़ बस और दूसरी कोरोना काल में बंद हुई बस में अचानक आग लग गई। जब तक उसपर काबू पाते एक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई वहीं दूसरी आधे से अधिक जल गई।
घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। वहीं रिहायशी इलाका होने के चलते बड़ी घटना भी घट सकती थी। दोनों बसें कौशल ट्रैवल्स की बताई जा रही हैं। बस संचालक श्याम कौशल ने बताया कि उनकी एक बस कबाड़ होकर पिछले दो सालों से यहां खड़ी है जबकि पास खड़ी बस चालू हालत में है। कोरोना काल से वह भी खड़ी है। आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं लग पाई है। इस आगजनी से उनका लाखों का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी प्रकार की कोई जन-हानि नहीं हुई।