सोमवार को आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार जनजातीय समुदाय के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की नीतियां बनाई जा रही हैं, ताकि जनजातीय भाइयों का विकास किया जा सके। सीएम ने कहा कि उनकी सरकार जनजातीय परिवारों के जीवन में बदलाव लाने का प्रयास कर रही है।

जनजातीय समुदाय के अनुकूल प्रदेश की आबकारी नीति 
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में आबकारी नीति को इस तरह बनाया गया है, जो जनजातीय समुदाय की परंपराओं के अनुकूल हो। सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मप्र सरकार राज्य के जनजातीय भाइयों का ऋण माफ करवाएगी। इतना ही नहीं मप्र सरकार की यह कोशिश होगी कि जनजातीय समुदाय के लोगों को उनके गांव में ही कौशल विकास एवं रोजगार का अवसर दिया जाए।

मुख्यमंत्री ने राज्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री का जनजातीय संस्कृति के प्रति सदा से रुझान रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने यह व्यवस्था की है कि जनजातीय क्षेत्रों में सभी को अनाज सुलभ हो, ताकि कोई भी भूखा ना सोने पाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मप्र सरकार ग्राम सभाओं को और मजबूत करने जा रही है।

जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए काम कर रही मप्र सरकार
सीएम शिवराज सिंह ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए कहा कि इस आयोजन में भाग लेने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से जनजातीय समुदाय के जो भाई-बहन भोपाल आए हैं, मैं उनका हृदय से स्वागत करता हूं। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज का आयोजन देखकर वह कह सकते हैं कि मध्य प्रदेश जनजातीय रंग में रंग गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि उनकी सरकार कमजोर वर्गों और जनजातीय समुदाय के लोगों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं का संचालन कर रही है। सीएम ने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा के प्रसार के लिए राज्य सरकार गरीबों के लिए निशुल्क शिक्षा यहां तक की प्रतिभाशाली छात्रों के लिए कोचिंग का भी प्रबंध कर रही है।

जीवन को सरल बनाएगी पीएम की राशन आपके ग्राम योजना
सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री की राशन आपके ग्राम योजना आपके जीवन को और सरल बनाएगी। खास बात यह है कि इस योजना के तहत राशन गांवों तक पहुंचेगा और इसे पहुंचाने का काम जनजातीय युवा ही करेंगे, जिससे उन्हें रोजगार मिलेगा। आगे से हमारे जनजातीय भाई-बहनों राशन के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। सीएम ने इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने कोविड की दोनों लहरों के दौरान मध्यप्रदेश को 9,857 करोड़ रुपए का मुफ्त राशन दिया।

जनजातीय समुदाय के अधिकारों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य
सीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी ने जनजातीय भाई-बहनों के कल्याण और उत्थान के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिसका मध्य प्रदेश में पालन करने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आपके जीवन में बड़ा बदलाव लाएंगे। उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता को कायम करते हुए मध्य प्रदेश में पेसा कानून लागू किया जाएगा, जिससे हमारे जनजातीय भाई-बहनों के अधिकारों की रक्षा हो सके। सीएम ने जनजातीय समुदाय को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आपके जीवन को बदलने में प्राण-प्रण से जुटे हुए हैं। केंद्र और प्रदेश योजनाओं का लाभ आप तक पहुंचाने में पीछे नहीं रहेगा।

सम्मेलन से कांग्रेसियों के पेट में हो रहा दर्द : शिवराज 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस और विशेष रूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि वह आईफा जैसे कार्यक्रमों पर पैसा खर्च करते थे, जबकि हम जनजातीय सम्मेलन के जरिए इस समुदाय के लोगों के उत्थान का प्रयास कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग हम पर जनजातीय समुदाय की उपेक्षा का आरोप लगाते थे। अब जनजातीय सम्मेलन जैसे आयोजन को देखकर उनके पेट में दर्द हो रहा है। सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि उसने हमेशा जनजातीय समुदाय के लोगों के साथ धोखा किया और उनके सम्मान की चिंता नहीं की। मुख्यमंत्री ने रानी कमलापति का जिक्र करते हुए कहा कि उनके साथ धोखा हुआ था। मुख्यमंत्री ने रानी कमलापति के जल जौहर का भी जिक्र किया।