भोपाल। भोपाल में हबीबगंज रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया गया है। इस स्टेशन को सर्वसुविधायुक्त और एयरपोर्ट जैसा हाई-फाई बनाया गया है। 15 नवंबर को पीएम मोदी का भोपाल दौरा प्रस्तावित है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इसका लोकार्पण करेंगे।
15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आ रहे हैं। यहां वे वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन चुके हबीबगंज का लोकार्पण करेंगे। इस दिन हबीबगंज स्टेशन पर व्यवस्था बदली रहेगी। चप्पे-चप्पे पर कैमरे से मॉनिटर किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात है कि रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की सुविधाओं से लैस किया गया है। इसमें तमाम सुविधाओं के साथ ही सुरक्षा के मद्देनजर 169 कैमरे लगाए गए हैं।