भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा बजट सत्र के पांचवें दिन अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में नया मोड आ गया है। कांग्रेस द्वारा अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष ने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई पत्र या नोटिस नहीं मिला है। वहीं, सदन की कार्यवाही आज भी कुछ देर के लिए स्थगित कर दी गई। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ उनके ऑफिस में अविश्वास प्रस्ताव देने की बात कही। बता दें, गुरुवार को स्पीकर ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के निलंबन का फैसला सुनाया था। इसके बाद से ही कांग्रेस के तमाम विधायकों ने पटवारी के साथ खडे़ रहकर सदन में लड़ाई लड़ने का ऐलान किया था।
न्याय नहीं करने का विस अध्यक्ष गिरीश गौतम पर आरोप
बता दें कि बजट सत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के निलंबन मामले को लेकर कांग्रेस विस अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही थी। कांग्रेस ने जीतू पटवारी के मामले में न्याय नहीं करने का विस अध्यक्ष गिरीश गौतम पर आरोप लगाया है। पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा हम सब नियम प्रक्रिया जानते हैं। ये बहुत दुर्भाग्य होता है जब अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जाता है। नियम प्रक्रिया की बात अलग है। लेकिन नैतिकता के आधार पर आपको अध्यक्ष का काम नहीं करना चाहिए।
15 देशों के 350 से अधिक विद्वान संबोधित करेंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू
प्रस्ताव में कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं
अविश्वास प्रस्ताव पर संसदीय कार्यमंत्री का बड़ा बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रस्ताव में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ के हस्ताक्षर नहीं है। इससे ऐसा लगता है कि कांग्रेस में आधे इधर आधे उधर हैं। प्रस्ताव पर कांग्रेस के आधे विधायकों के हस्ताक्षर हैं। कहा कि सिर्फ 48 विधायकों के हस्ताक्षर हैं। विधायकों के आधे हस्ताक्षर है। कांग्रेस के पास से 95 विधायक में 48 ने हस्ताक्षर नहीं किए हैं। सिर्फ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर.सदन की संख्या से आधे दस्तखत हैं। मिश्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का विश्वास गुटबाजी और फूट में बदल कर रह गया है। कल से लेकर आज तक कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी ही नहीं कर पायी।
मीडिया को अंदर जाने से रोका, धरने के बाद जाने दिया
विधानसभा में आज मीडिया पर पाबंदी भी लगा दी गई थी। पुलिस ने बैरिकेड कर बाहर ही रोक दिया था। पुलिसकर्मियों का कहना था कि स्पीकर ने आदेश दिया है कि जहां बाइट होती है, उस कक्ष के अलावा कहीं और कवरेज नहीं किया जाएगा। इस पर पत्रकार धरने पर बैठ गए। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आकर धरना खत्म कराया। बोले- स्पीकर को इसकी जानकारी नहीं थी।
विधानसभा अपडेट्स…
- सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने स्पीकर से कहा- हमने आपके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है।
- स्पीकर बोले- मुझे नहीं मिला, जब आएगा, तब देखेंगे। नेता प्रतिपक्ष ने कहा- हमने आपके कार्यालय में अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।
- सज्जन सिंह वर्मा ने कहा- मेरी मांग है कि सदन में स्पीकर की कुर्सी किसी दूसरे को देकर सदन चलाना चाहिए।
- नरोत्तम मिश्रा ने स्पीकर से कहा- निलंबन का फैसला मेरा था, न कि आपका। आपने तो स्वीकार किया।
- कांग्रेस विधायकों ने संसदीय कार्यमंत्री की गुंडागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाने शुरू कर दिए।
- हंगामे के बीच 5 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई। बाद में इसे दोपहर 12 बजे तक बढ़ा दिया गया। प्रश्नकाल नहीं हुआ।