Mp politics : बूथ स्तर तक खुद को मजबूत करने में जुटी AIMIM ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राजधानी भोपाल के अध्यक्ष और मप्र के ओवैसी कहे जाने वाले क़ाज़ी सैयद अनस अली ने कहा है कि अगले एक हफ्ते में रमज़ान से पहले भोपाल शहर के सभी वार्डों में अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी जायेगी। इस के बाद बूथ लेवल पर कमेटियां बनाई जाएंगी ताकि मजलिस हर इलाके में बूथ स्तर पर मजबूत हो सके। आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहाद उल मुस्लिमीन भोपाल शहर इकाई के अध्यक्ष क़ाज़ी सैयद अनस अली ने वार्ड अध्यक्षों की नियुक्ति की शुरुआत कर दी है।
जिस में वार्ड 08 में सैयद नफीस अली, वार्ड नं 09 में मो.आरिश, वार्ड 11 में मो.जुबैर, वार्ड 14 में मो. गुफरान, वार्ड 15 में सोहैल खान, वार्ड 16 में महफूज लाला, वार्ड 17 में जिया उद्दीन, वार्ड 19 में मो. दानिश, वार्ड 35 में शाहरुख खान, वार्ड 41 में मुशीर खान, वार्ड 77 में नईम अहमद, वार्ड 78 में डाक्टर रईस नदवी, वार्ड 79 में अजीज आलम कुरेशी को नियुक्त किया गया। इस मौके पर क़ाज़ी सैयद अनस अनस अली ने कहा कि हमारे काइद असद उद्दीन ओवैसी साहब ने मुझ पर भरोसा जताया है। मैं उनका शुक्र गुजार हूं और इस भरोसे पर हमेशा खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
इस मौके पर भोपाल एआईएमआईएम के अन्य जिम्मेदारों में कोषाध्यक्ष मुजाहिद अली खान , सह सचिव बादशाह बाबर खान, शोएब पठान, नईम सिद्दीकी, अजीज खान, इरफान खान, इरशाद मिर्जा, खलील भाई, हैदर सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सरकार बनी तो प्रदेश की बहनों को देंगे 5 हजार रुपए महीना
भोपाल। एआईएमआईएम भोपाल के अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस सिर्फ जनता का वोट लेना जानती है। आज मध्य प्रदेश की हालत गंभीर हैं। गरीब परेशान है, स्वास्थ्य का कोई इंतजाम नहीं है, बच्चों के लिए शिक्षा का सही इंतजाम नहीं है, महिलाओं के लिए सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है। सरकार सिर्फ आश्वासन दे रही है, जनता की सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे हालात में अब जरूरत है कि मध्यप्रदेश में तीसरा विकल्प लाया जाए।
मुस्लिम दलित आदिवासी एकजुट होकर मध्यप्रदेश में एमआईएम की सरकार बनाने की कोशिश करें। जिस तरीके से मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को 1000 रुपए देने की बात कर रहे हैं और इस पर कांग्रेस 1500 रुपए देने की बात कर रही है, आज महंगाई के इस दौर में 1000/1500 देने का ऐलान करना गरीब महिलाओं का मजाक उड़ाना है। अगर जनता ने साथ दिया और मध्य प्रदेश में एमआईएम की सरकार बनी तो गरीब मुस्लिम दलित आदिवासी महिलाओं को एमआईएम 5000 रुपए हर माह देगी। काजी अनस ने कहा कि ये कोरी कागजी घोषणा नहीं है, बल्कि हम इसको जमीनी हकीकत बनाकर प्रदेश को मजबूत और यहां के बाशिंदों को खुशहाल बनाने की नीयत रखते हैं।