बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी से बुरी खबर आ रही है। यहां शनिवार सुबह एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के गेट पर खड़े एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 7 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
बड़वानी के ग्राम सिनगुन में भागसूर से अंजड़ बच्चों को लेकर जा रही स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के गेट पर खड़े युवक की दबने से मौत हो गई है। वहीं 5 से 7 बच्चों को चोट भी आई है। ग्रामीणों की मानें तो प्रशासन को सूचना दी, लेकिन काफी समय बाद सिर्फ पुलिस मौके पर पंहुची जबकि घायलों को ग्रामीणों ने अपने स्तर से हॉस्पिटल पंहुचाया है। फिलहाल मौके पर ग्रामीण व बच्चों के परिजन बड़ी संख्या में मौजूद हैं। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।