ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल की पत्थर वाली बिल्डिंग में 123 साल से डॉक्टर जिंदगी बचाने का काम कर रहे थे, लेकिन नया अस्पताल बनने और विभागों के शिफ्ट होने के बाद अब यह बिल्डिंग वीरान हो गई है। इस ऐतिहासिक इमारत में अब मेडिकल म्यूजियम खोलने का सपना देखा जा रहा है।
अगर ये सच होता है तो यह मध्य प्रदेश का पहला मेडिकल म्यूजियम होगा। इसके लिए जयारोग्य अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरकेएस धाकड़ अपने इस सपने को साकार करने के लिए प्रदेश सरकार को जल्द एक प्रस्ताव देंगे। इस प्रस्ताव को तैयार कराने की तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसके लिए गजराराजा मेडिकल कॉलेज के पुराने चिकित्सा शिक्षक की एक कमेटी भी बनाई जा रही है। ये कमेटी मेडिकल म्यूजियम की रूपरेखा से लेकर इसे संवारने का प्रस्ताव तैयार करेगी।
लोग जान सकेंगे कैसे होता था पहले इलाज
जयारोग्य अस्पताल की पत्थर वाली बिल्डिंग को मेडिकल म्यूजियम बनाकर इसे पर्यटन के क्षेत्र में विकिसित करने का प्लान है। इसके तहत इसमें पुरानी चिकित्सीय मशीनें व हस्तलिखित चिकित्सीय लेख सहित उन सभी को संजोकर रखा जाएगा। इससे यह पता चल सके कि दशकों पहले जब आधुनिक मशीनें नहीं थीं तब कैसे मरीजों का इलाज किया जाता था।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नागरिकों के साथ पौधे रोपे
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में बरगद, कचनार और गुलमोहर के पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ स्पर्श जैन तथा श्रीमती आयुषी जैन ने पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने उनकी 45 दिन की बेटी सानवी को दुलार कर आशीर्वाद दिया। मनोज जैन, मनु जैन, सौमिल और श्रीमती सीमा जैन ने भी पौधे लगाए। मुख्यमंत्री चौहान के साथ प्रशांत मिश्रा ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। विजय दुबे, हरिओम त्रिपाठी तथा संजीव राय भी साथ थे।