MP NEWS : नई शिक्षा नीति और युवा नीति को लेकर जबलपुर के मानस भवन में संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उच्च शिक्षा मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि देश में अधूरा इतिहास विद्यार्थियों को पढ़ाया गया। आजादी के लिए अहिंसा आंदोलन हुआ बलिदानी चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह के बारे में क्यों नहीं पढ़ाया गया।
पहले विदेशी हमारे सैनिकों के सिर काटकर फुटबाल खेला करते थे
मंत्री डा. मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति में यही बदलाव हुआ है। 2014 के पहले विदेशी हमारे सैनिकों के सिर काटकर फुटबाल खेला करते थे। उस वक्त विदेशी जमीन पर होने के कारण हम कुछ नहीं कर पाते थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार बनने के बाद दुश्मन देश में हो या विदेश में उनको घुसकर गाड देंगे। देश के सम्मान के लिए सर्जिकल स्ट्राइक हो या एयर स्ट्राइक सब करेंगे। इसी सब के लिए देश की शिक्षा नीति की जरूरत पड़ी है।
दिग्विजय सिंह की मांग : परीक्षा निरस्त होने पर वापस किया जाए परीक्षा शुल्क
युवा नीति को लेकर भी विद्यार्थियों से संवाद किया
इस अवसर पर डा. मोहन यादव ने इस दौरान युवा नीति को लेकर भी विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने कई विद्यार्थियों से उनके विचार सुने और जवाब भी दिए। इसके पूर्व पुस्तक लिखने वाले शिक्षकों और खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान ओएसडी डा.धीरेंद्र शुक्ला, डा.पवन तिवारी, डा.एसी तिवारी, डा.अरूण शुक्ला समेत सभी संभाग के कॉलेजों के शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।