Narmadapuram : होशंगाबाद रेलवे स्टेशन अब नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन हो गया है। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से परिवहन प्रमुख सचिव को आदेश भेजा गया है। बता दें कि, पिछले साल होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुर कर दिया गया था। उस दौरान रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था। अब होशंगाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर नर्मदापुरम स्टेशन कर दिया गया है।

सीएम शिवराज ने मंच से की थी घोषणा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 8 फरवरी 2022 को नर्मदा जंयती पर मंच से होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम किया था। इसके बाद दिल्ली से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसकी आधिकारिक घोषणा की गई थी और नए बोर्ड भी लगवाए गए थे। इसके बाद सभी शासकीय कार्यों में नाम बदलकर नर्मदापुरम ही उपयोग किया गया। डाक विभाग में भी नर्मदापुरम नाम से ही कामकाज किया जाने लगा था, लेकिन रेलवे में नाम का बदलाव नहीं हो पाया था।

कमलनाथ ने की नर्मदा आरती, महासम्मेलन में हुए शामिल

अब केंद्र के आदेश से बदला नाम

होशंगाबाद शहर का नाम बदलकर नर्मदापुरम किए जाने के दौरान स्टेशन का नाम परिवर्तित नहीं हुआ था। रेलवे स्टेशन पर नर्मदापुरम के बोर्ड जरूर लगा दिए गए थे, लेकिन उसे भी हटा दिया गया था। अब केंद्र से आदेश जारी होने के बाद रेलवे स्टेशन का नाम भी नर्मदापुरम परिवर्तित कर दिया गया है।