भोपाल। मई माह 2023 में शुरू होने वाली हाजियों की सऊदी अरब रवानगी के लिए नामों की चयन प्रक्रिया इस बार कुछ बदली हुई है। नई व्यवस्था के तहत न तो प्रदेश का कोटा घोषित किया गया है और न ही मुंबई से होने वाले लॉटरी प्रक्रिया का सीधा प्रसारण ही प्रदेशों में दिखाई देगा। आज शुक्रवार को होने वाले नाम चयन से पहले ही कोटा निर्धारित होगा और इसके मुताबिक तय होने प्रदेश के हाजियों के नाम ऑनलाइन जारी कर दिए जाएंगे। मुंबई स्थित सेंट्रल हज कमेटी में ये कंप्यूटराइज्ड कुर्रा शुक्रवार 31 मार्च को दोपहर 3 बजे किया जाएगा।
हाजियों को ऑनलाइन कुर्रा देखने का मौका नहीं मिलेगा
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने सभी प्रदेश हज कमेटियों को इस बाबद सूचना जारी कर दी है। इसमें बताया गया है कि इस बार सेंट्रलाइज्ड कुर्रा किया जाएगा। इसके तहत अब तक अपनाई जाने वाली प्रक्रिया नहीं होगी। हर बार की तरह प्रदेश के हाजियों को ऑनलाइन कुर्रा देखने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें सीधे हज कमेटी की वेबसाइट पर अपने नाम देखना होंगे।
बदलती कुर्रा व्यवस्था
प्रदेश में कुर्रा से हाजियों के नाम तय होने की व्यवस्था वर्ष 2005 के बाद शुरू हुई है। इससे पहले आवेदन की तादाद के लिहाज से ही कोटा मिल जाया करता था। लेकिन इसके बाद बढ़ती आवेदन संख्या ने कुर्रा के हालात बना दिए। शुरुआती दौर में ये प्रक्रिया जीएमसी के हॉल में की गई। इसके बाद इसके लिए ताजुल मस्जिद और हज कमेटी में इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। पिछले साल ये कार्यक्रम हज हाउस में किया गया था।
कोटा भी ऐन मौके पर
अब तक जारी व्यवस्था के मुताबिक प्रदेश को मिलने वाले हज कोटे का ऐलान पहले से कर दिया जाता था। इससे आवेदकों को इस बात का आंकलन करना आसान हो जाता था कि हज यात्रा में उनका नाम शामिल होने के आसार कितने बन रहे हैं। ये पहली बार होगा, जब कुर्रा के ऐन पहले प्रदेश का कोटा घोषित किया जाएगा।
इनका कहना है
प्रदेश को इस बार बेहतर कोटा मिलने की उम्मीद है। इसके मुताबिक सेंट्रल हज कमेटी द्वारा कुर्रा कर नाम तय किए जाएंगे। इस सूची में शामिल आवेदकों को हज कमेटी व्यक्तिगत फोन और एसएमएस के जरिए सूचना भेजेगी। आवेदक अपने नाम हज कमेटी की वेबसाइट पर भी देखे जा सकते हैं।
- सैयद शाकिर अली जाफरी, सीईओ, राज्य हज कमेटी