भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण (BDA) के नए अध्यक्ष कृष्णमोहन सोनी बनाए गए हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी सोनी 3 बार के पार्षद और दो बार एमआईसी मेंबर (मेयर इन कौंसिल) भी रहे हैं। उनके साथ सुनील पांडे और अनिल अग्रवाल को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

सोनी का भोपाल के पुराने नेताओं में नाम शुमार है और सीएम के करीबी हैं। मौजूद जनप्रतिनिधियों में वे काफी सीनियर हैं। बावजूद एमआईसी मेंबर से ज्यादा आगे नहीं बढ़ पाए। अब सरकार ने उनकी बीडीए में अध्यक्ष की कुर्सी पर ताजपोशी की है।

शिव बोले-कांग्रेस तैयार कर रही झूठ का पुलिंदा, नाथ का वार, सबको अपने कर्मों का हिसाब देना है

पार्टी में कई अहम पदों पर रहे

सोनी पिछले 3 परिषदों में पार्षद रहे हैं। उन्होंने पूर्व महापौर कृष्णा गौर और आलोक शर्मा के साथ भी काम किया। वे एमआईसी मेंबर थे। पार्टी की सदस्यता, प्रशिक्षण अभियान समेत कार्यसमिति के प्रभारी भी रह चुके हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए आम, पीपल और आँवला के पौधे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौध-रोपण के क्रम में आज आम, पीपल और आँवला के पौधे लगाए। भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित स्मार्ट सिटी उद्यान में भोपाल नगर निगम की पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा, जबलपुर की सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री सुमन सिंह यादव और ग्राम पंचायत डोभी (बुधनी) जिला सीहोर के सरपंच कल्याण सिंह पटेल ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान के साथ हैदराबाद तेलंगाना के सोलो बाइक राइडर 72 वर्षीय टी. रमेशचंद्र बाबू ने अपने भोपाल प्रवास के दौरान पौध-रोपण किया। बाबू साम्प्रदायिक सौहार्द्र, शांतिपूर्ण सहअस्तित्व और देश-भक्ति के संदेश के प्रसार के लिए 10 सितम्बर 2022 से देश की यात्रा पर निकले हैं।

पौध-रोपण में राजू अनेजा उनके पुत्र अभिनव, पुत्री कु. अंशिका अनेजा और प्रमोद शामिल हुए। ग्राम डोभी के शुभम पटेल, सत्यम पटेल, अर्पित पटेल, धनसिंह पटेल और कुलदीप चौहान ने भी पौध-रोपण किया। जबलपुर से आए युवराज सिंह यादव और विक्रम आदित्य सिंह ठाकुर ने भी पौधे लगाए।