MP NEWS : देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर गैंग पर एनआईए NIA ने दबिश मारी है। ये गैंग एमपी से देशभर में हथियारों की सप्लाई करते हैं। आपको बता दें पंजाब, यूपी सहित कई अन्य राज्यों की काउंटर इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद मध्यप्रदेश में तलाश जारी है। इसके लिए प्रदेश के उज्जैन, खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग की जा रही है।
उज्जैन जिले के नागदा के बिरलाग्राम में बड़ी कार्रवाई की गई। यहां अलसुबह एनआइए की टीम ने छापा मारा। सूत्रों के मुताबिक मध्यप्रदेश में लारेंस बिश्नोई के गुर्गों पर कार्रवाई की गई। यहां से दीपक भाटी नाम के शख्स को हिरासत में लिया गया है।
सिधू मूसेवाला कांड में भेजे गए थे हथियार
आपको बता दें, चर्चित मूसेवाला हत्याकांड के लिए भी मध्यप्रदेश से ही हथियारों की सप्लाई की गई थी। इतना ही नहीं, टेरर फंडिंग और गैंगवार से जुड़े हुए मामलों में मध्यप्रदेश के सिकलीगर गैंग का हाथ बताया जा रहा है।
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज, जानिए पूरा मामला
तीन महीने पहले भी पकड़े गए थे हथियार
बता दें, 3 महीने पहले भी मध्यप्रदेश के खरगोन से पंजाब पुलिस ने 80 से अधिक हथियारों को जप्त किया था। जिसके बाद से ही इसे लेकर सर्चिंग जारी थी। खुफिया एजेंसियों को मिले इनपुट के अनुसार हथियारों को बेचने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता था। इतना ही नहीं, खुफिया एजेंसी को कुछ ऐसे वीडियोज भी मिले हैं जिनसे पता चला है कि सोशल मीडिया पर हथियारों की टेस्टिंग और निशानेबाजी की वीडियो के माध्यम से ये काम किया जाता था। सूत्रों के अनुसार अवैध हथियारों की बिटकॉइन के माध्यम से भी फंडिंग हो रही है।