NHM exam paper leak
NHM exam paper leak

भोपाल। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) की परीक्षा के पेपर लीक होने के विरोध में एनएसयूआई कार्यकतार्ओं ने एनएचएम कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मप्र के मुख्य प्रशासकीय अधिकारी को मिशन संचालक के नाम ज्ञापन सौंपकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है।

एनएसयूआई ने पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग

एनएसयूआई मेडिकल विंग के पूर्वप्रदेश समन्वयक रवि परमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संविदा नर्सिंग स्टाफ की 2284 रिक्त पदों की भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, सुबह की शिफ्ट का पेपर होने के बाद दोपहर की शिफ्ट का पेपर शुरू होने से पहले ही लीक हो चुका था। पेपर देने हजारों छात्र छात्राएं परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे। एनएसयूआई ने पेपर लीक मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।

उज्जैन में गायों के 7 कटे सिर बरामद, आक्रोश, हंगामा और नारेबाजी

सीएम राइज स्कूल: सृजन प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रदर्शित किए अपने मॉडल्स

भोपाल। प्रदेश में शुरू हुए सीएम राइज़ स्कूलों में मंगलवार को सृजन प्रदर्शनियों का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सीएम राइज़ स्कूलों में अब तक जो सीखा और समझा है, इसे अपनी रूचि अनुसार तैयार विभिन्न शैक्षणिक और विज्ञान आधारित मॉडल्स को स्थानीय जन प्रतिनिधियों, अभिभावकों और पूर्व छात्रों के समक्ष प्रदर्शित किया।

उल्लेखनीय है कि, स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा सीएम राइज़ विद्यालयों में सृजन का आयोजन इस विचार के साथ किया गया कि विद्यार्थियों के शैक्षणिक विकास में उनके अभिभावकों का जुड़ाव हो और वे विद्यालय में हो रही गतिविधियों से परिचित हो सकें।

प्रदर्शनी में कक्षावार गतिविधियों के तहत मजबूत प्रारंभिक शिक्षा हेतु संचालित मिशन अंकुर की बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान पर आधारित स्वनिर्मित पोस्टर्स, गणितीय दक्षताओं पर आधारित पजल्स और अंकों तथा अक्षरों-शब्दों पर आधारित गतिविधियां संजोई गई।

दूसरी ओर माध्यमिक और उच्च माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने करियर संबंधी विकल्पों से जुडी विभिन्न गतिविधियों के साथ ही विज्ञान और अन्य विषयों पर निमिज़्त आकर्षक मॉडल्स प्रदर्शनी में प्रस्तुत किए।

CONCLUSION

अगर आपको इस खबर से संबंधित कोई और जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं। यह जानकारी आपको कैसी लगी हमें कमेंट बॉक्स में बताना न भूलें और अगर इस लेख से जुड़ा आपका कोई सवाल या सुझाव है तो हमें जरूर बताएं। इस पोस्ट से प्राप्त जानकारी को अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया साइट्स जैसे- फेसबुक, ट्विटर पर जरूर शेयर करें।