Agniveer Recruitment Rally
Agniveer Recruitment Rally

भोपाल। अग्निवीर भर्ती रैली के लिए इस वर्ष आयोजित होने वाली रैली की अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह जानकारी ज्वाइन इंडियन आर्मी की साईट पर देखी जा सकती है। अग्निवीर रैली के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की तारीख 15 से बढ़ाकर अब 20 मार्च तक कर दी गई है। इच्छुक अभ्यार्थी 20 मार्च की रात्रि 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल के संचालक कर्नल सब्यसाची बाकुंडी ने बताया कि इस वर्ष से भर्ती नई प्रक्रिया के तहत होगी। रजिस्ट्रेशन के बाद आगामी अप्रैल से मई 2023 के बीच ऑनलाइन परीक्षा होगी। इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को ही शारीरिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे।

इस अधिसूचना के साथ वूमैन मिलिट्री पुलिस, नर्सिंग सहायक व वैटनरी एवं सिपाही फ ारमा की अधिसूचनाएं प्रकाशित हो चुकी है और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 मार्च 2023 तक खुला रहेगा। आवेदक को यदि आवेदन में किसी भी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो वेबसाइट पर दी गई वीडियो को देखकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।

दोगुने उत्साह के साथ निकलेगी इंदौर की रंगारंग गेर, सतरंगी होगा आसमान

3 अप्रैल को आयोजित होगा 36वां दीक्षांत समारोह, 20 मार्च तक पंजीयन

भोपाल। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 36वां दीक्षांत समारोह 3 अप्रैल को आयोजित होगा। कार्यक्र्रम का मुख्य समारोह इग्नू मुख्यालय दिल्ली में आयोजित किया जाएगा तथा साथ ही साथ क्षेत्रीय केन्द्र स्तर पर देश के 33 क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इग्नू नई दिल्ली के मुख्य समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मुख्य अतिथि होंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगी। दीक्षांत समारोह में उपाधि प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए है, इसकी अंतिम तारीख 20 मार्च तय की गई है। दीक्षांत समारोह प्रात: 10:30 बजे आयोजित किया जाएगाा।

इग्नू भोपाल की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. बिनी टॉम्स ने बताया कि इस दीक्षांत समारोह में विवि के दिसम्बर 2021 एवं जून 2022 की सत्रांत परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसमें वह विद्यार्थी शामिल होंगे, जो विवि द्वारा संचालित डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, स्नातक एवं परास्नातक स्तर के कार्यक्रमों की परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवि विद्याथियों को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजीटल डिग्री भी प्रदान कर रहा है।