Bhopal News : इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट लुसियानो रॉसी ने आज 21 मार्च मंगलवार को मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय, भोपाल का भ्रमण किया। उन्होंने संग्रहालय की सभी दीर्घाओं में प्रदर्शित शिल्पों, चित्र प्रदर्शनी, चिन्हारी शॉप और पुस्तकालय ‘लिखन्दरा’ का अवलोकन किया। उन्होंने संग्रहालय की दीर्घाओं में स्थापित हर एक प्रादर्श एवं उससे जुड़ी कथाओं की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि वे दुनिया के कई शहरों में भ्रमण कर चुके हैं, लेकिन ऐसा संग्रहालय कहीं नहीं देखा। संग्रहालय निर्मिति में जिन भी कलाकारों ने सहयोग किया है उन्हें बधाई। यह संग्रहालय आने वाली पीढ़ी के लिये लाभदायक होगा। अवलोकन के दौरान संग्रहाध्यक्ष अशोक मिश्र एवं अन्य उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री के साथ इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधियों ने पौध-रोपण किया
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन के प्रतिनिधि मंडल के साथ पौध-रोपण किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में आम, आँवला, गुलमोहर, गूलर, जामुन और कदंब के पौधे रोपे। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा तथा खेल एवं युवक कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया भी साथ थी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन अध्यक्ष लुचिआनो रॉसी, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रणिंदर सिंह, नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव के. सुल्तान सिंह और चीफ कोच मनझेर सिंह ने भी पौध-रोपण किया।
जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शाजापुर जिले के ग्राम ढावलाधीर के बालक देवराज ने अपने जन्म-दिवस पर पौध-रोपण किया। उनके पिता चुन्नीलाल मेवाड़ा और माता श्रीमती सुनीता मेवाड़ा साथ थी। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री चौहान की पहल पर बालक देवराज का लीवर ट्रांसप्लांट किया गया था। बालक देवराज द्वारा अपने जन्म-दिवस पर पौधा लगाने पर मुख्यमंत्री चौहान ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बालक देवराज के स्वस्थ, प्रसन्न और यशस्वी जीवन की कामना की।
ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पेयजल व्यवस्था दुरूस्त रखें : राज्य मंत्री यादव
भोपाल। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने जल जीवन मिशन एवं ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल व्यवस्था की समीक्षा की। राज्यमंत्री यादव ने निर्देश दिये कि हैण्डपंप संधारण का कार्य प्राथमिकता पर करायें। ग्रीष्म ऋतु में सुचारू पेयजल उपलब्धता के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ समय से पूर्ण करें।
यदि आउटसोर्सिंग एजेंसी ठीक से कार्य नहीं कर रही हैं तो उनके विरूद्ध कारवाई करें। जल जीवन मिशन की एकल योजनाओं जिनके कार्य 1 वर्ष या अधिक अवधि से प्रगतिरत हैं, उन्हें मई माह के अंत तक प्राथमिकता पर पूर्ण कराये। जो ठेकेदार अपेक्षित गति से कार्य नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कारवाई करें। प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एसके अंडमान एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।