arrested
arrested

भोपाल। विदेशों में पढ़ऩे जाने वाले छात्रों के लिए अंग्रेजी विषय को लेकर होने वाली परीक्षा इंटरनेशनल इंग्लिस लांग्वेज टेस्टिंग सिस्टम (आईईएलटीएस) का प्रश्न-पत्र फरवरी महीने में भोपाल से लीक हो गया था। दो फरवरी को कूरियर कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर ने एक लाख रुपए में पेपर बेचे थे, 11 फरवरी को परीक्षा होने के बाद परीक्षा आयोजित करने वाली एमपी नगर की संस्था को पेपर लीक होने की पता चला।

इसके बाद जब जांच की गई तब खुलासा हुआ कि लालघाटी स्थत निजी कूरियर कंपनी के कर्मचारी और ड्राइवर को पेपर लीक करने वाले गिरोह ने एक लाख रुपए देकर आधे घंटे के लिए पेपर का बंडल ले गए थे। पेपर ले जाने और आधे घंटे बाद वापस करने वाले गिरोह ने पेपर लीक किया है। हालांकि यह गिरोह कहां का रहने वाला है। परीक्षा देने वाले छात्रों को कितने में पेपर बेचा, कितने छात्रों ने गिरोह से पेपर खरीदा, यह जांच के बाद खुलासा होगा। कोहेफिजा पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कूरियर कंपनी के ड्राइवर और वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले छात्र देते हैं परीक्षा-

कोहेफिजा थाने के उप निरीक्षक बीएस पवार ने बताया कि विदेश में पढ़ाई करने के लिए जाने वाले छात्रों को आईईएलटीएस परीक्षा देनी पड़ती है। विदेश जाने की चाह रहने वाले छात्रों को एमपी नगर की एक संस्था ने 11 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया था। पेपर लीक करने वाले गिरोह की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि दो फरवरी को लालघाटी स्थित कूरियर कंपनी के बाहर कार से दो व्यक्ति आए थे।

MP Board exam:10वीं का साइंस का पेपर सोशल मीडिया पर लीक

एक लाख रुपए देकर आधे घंटे के लिए पेपर का बंडल लेकर गए थे और एक लाख रुपए दिए थे। जो पेपर ले गए थे, उसमें एक व्यक्ति का नाम दीपक है। हालांकि पुलिस के पास गिरोह के संबंध में पुख्ता जानकारी हाथ लग गई है। सूत्रों की मानें तो पुलिस जल्द ही पेपर लीक करने वाले गिरोह का खुलासा करने वाली है।