भोपाल। देशभर में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम जमकर रुला रहे हैं। आए दिन पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने दूसरी वस्तुओं के भी रेट बढ़ा दिए हैं। फल-सब्जियों के रेट आसमान छू रहे हैं।
बुधवार को मध्य प्रदेश में पेट्रोल के दामों में 36 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी देखी गई है। भोपाल में पेट्रोल का दाम प्रति लीटर 114.77 और डीजल की कीमत प्रति लीटर 104.11 पहुंच चुकी है। अनूपपुर के कोतमा में पेट्रोल रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचकर 118.10/लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 107.19/लीटर है।
महाराष्ट्र की सीमा से सटे बालाघाट में आज पेट्रोल ₹117.17/लीटर है जबकि डीजल के लिए ₹106.34/लीटर के भाव से बिक रहा है। ध्यान देने वाली बात है कि अन्य राज्यों की तुलना में एमपी में पेट्रोल पर 33 फीसदी और डीजल पर 23 फीसदी वैट चुकाने पड़ते हैं।
वहीं राज्य सरकार पेट्रोल पर करीब 4.5 रुपए और डीजल पर 3 रुपए प्रति लीटर अलग से सेस भी लेती है। पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने लोगों का हाल-बेहाल कर दिया है।