Balaghat Plane Crash
Balaghat Plane Crash

बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। बालाघाट के किरनापुर थाना क्षेत्र के भक्कूटोला के जंगल में चार्टर प्लेन क्रैश हुआ है। जिसमें दो प्रशिक्षु पायलट की मौत होने की खबर है। पत्थरों के बीच एक का जला हुआ शव भी दिखाई दिया है। पुलिस घटना स्थल तक पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस मृतकों का पता लगाने में जुट गई है। फिलहाल, यह पता नहीं चल सका है कि प्लेन ने कहां से उड़ान भरी थी।

राहुल गांधी की मानसिक आयु बच्चों जैसी : CM शिवराज

राजधानी सहित अन्य जिलों में वकीलों की हड़ताल जारी, आदेश वापसी की मांग

भोपाल। 25 पुराने प्रकरणों के त्वरित निपटारे को लेकर उच्च न्यायालय द्वारा जारी आदेश के विरोध में राजधानी सहित अन्य जिलों में वकीलों की हड़ताल जारी है, लेकिन अब तक इस मांग का निराकरण नहीं हो सका है। शुक्रवार को वकीलों द्वारा प्रेसवार्ता आयोजित की गई है। इस दौरान पक्षकारों के साथ अन्याय होने सहित कई गंभीर आरोप वकीलों द्वारा लगाए गए। इसके साथ ही वकीलों ने आदेश वापस लेने की मांग की।

जिला अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने कहा कि 5 जनवरी 2023 में उच्च न्यायालय द्वारा 25-25 पुराने प्रकरणों के त्वरित निपटारे के लिए मप्र के अधिनस्थ न्यायालय को आदेश पारित किया गया है। जिसको लेकर अधिवक्ताओं में रोष है। इस आदेश को वापस लेने के लिए अभिभाषण संघ की तरफ से पूर्व में भी मांग की गई थी, लेकिन आदेश वापस नहीं लिया गया है।

जिस कारण कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि भोपाल के समस्त अधिवक्ता न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे। डॉ. कोठारी ने कहा कि उक्त प्रशासनिक आदेश से अधिवक्ताओं पर अनावश्यक दबाव पडऩे के साथ-साथ पक्षकारों के साथ घोर अन्याय हो रहा है।