भोपाल। मध्य प्रदेश के धार जिले में “पीएम मित्र ” मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा। इसके शुरू होने पर लोगों को रोजगार मिलेगा। केंद्र ने देश के सात राज्यों में यह पार्क शुरू करने की मंजूरी दी है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
पीएम श्री @narendramodi जी ने पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल परियोजना को मंजूरी देकर टेक्सटाइल इंडस्ट्री को नई शक्ति दी है। इन पार्कों से मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों की समृद्धि व लाखों युवाओं के रोजगार हेतु नई राह खुलेगी। माननीय प्रधानमंत्री जी का अभिनंदन करता हूं। #PragatiKaPMMitra
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 17, 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट में लिखा, “पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र को बढ़ावा देंगे। यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, एमपी और यूपी में स्थापित किए जाएंगे। ”
प्रधानमंत्री ने लिखा है कि ‘पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क कपड़ा क्षेत्र के लिए अत्याधुनिक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, करोड़ों का निवेश होगा और लाखों लोगों नौकरियां मिलेंगी। यह ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फार द वर्ल्ड’ का एक बेहतरीन उदाहरण होगा” ।
मुख्यमंत्री ने किया अभिनंदन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अभिनंदन किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय टेक्सटाइल सेक्टर में निवेश को बढ़ावा देने और रोजगार के अनेक अवसर सृजित करने में मददगार होगा। पीएम मित्र पार्क स्थापित करने में कई राज्यों ने रुचि दिखाई और अपना प्रस्ताव कपड़ा मंत्रालय को दिया था।
MP को सर्वाधिक 3,513 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ
एक साल के लंबे मूल्यांकन, चर्चा और सूचना साझा करने के बाद चयनित राज्यों की सूची की घोषणा की गई है। कपड़ा क्षेत्र के लिए केंद्र सरकार की प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (पीएलआइ) योजना में मध्यप्रदेश को सर्वाधिक 3,513 करोड़ रुपये का निवेश प्राप्त हुआ है। पीएम मित्र पार्क योजना ‘मेक इन इंडिया’ और ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ के दृष्टिकोण को पूरा करने का एक उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगी।